धर्मशाला: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि शुक्रवार, 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरी हो जाएगी और नामांकन पत्र भरने की लास्ट डेट शुक्रवार 21 जून को होगी. नामांकन पत्रों की छंटनी सोमवार 24 जून को होगी. इसके अलावा नामांकन वापस लेने अंतिम तिथि बुधवार, 26 जून को होगी. 10 जुलाई 2024 को देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. जबकि 13 जुलाई को उपचुनाव की मतगणना होगी. 15 जुलाई 2024 से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे.
देहरा में 84491 कुल वोटर्स
एडीसी कांगड़ा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84491 है. जिनमें 42000 पुरुष और 42491 महिला मतदाता शामिल हैं. सर्विस वोटर्स 1823 हैं, जिनमें 1776 पुरुष व 47 महिलाएं हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1972 है, जिनमें 1077 पुरुष व 895 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 100 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 98 साधारण व 2 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं.
2022 में हुआ था 71.39% मतदान