जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांच दिन के आयोजन का समापन हो चुका है. इस बीच साहित्य के महाकुंभ में पांचों दिन देसी-विदेशी मेहमानों के सेशन को साइन लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर अब तक इस आयोजन से दूर रहे लोगों की पहुंच तक जेएलएफ को लेकर जाया गया. इस पहल में जयपुर के नुपूर संस्थान ने अपनी टीम को लगाया. इस संस्था के फाउंडर मनोज भारद्वाज कहते हैं कि काफी समय से उनके जेहन में इस बात को लेकर विचार था कि बधिर समुदाय तक ऐसे कार्यक्रमों की पहुंच को बढ़ाया जाए और इन्हें बाधा मुक्त बनाए. उनका कहना था कि समाज में हम समावेशी विचार रखते हैं, तो इस पीड़ा को समझा जाना चाहिए. मनोज भारद्वाज ने कहा कि RPWD एक्ट में इसका प्रावधान बना हुआ है जिसमें कठोर गाइडलाइन बनी हुई है. इसके बावजूद समाज में हर मोड पर बधिर समुदाय के लिए इस तरह की चुनौतियां बरकरार हैं. मनोज भारद्वाज ने बताया कि जेएलएफ के इस आयोजन में देश-दुनिया से आए मेहमानों ने भी उनकी पहल को सराहा था. इस बार डेफ कम्युनिटी को जेएलएफ में सेशन के दौरान अपनी कमजोर का एहसास नहीं हुआ.
क्या है RPWD एक्ट:साल 2016 में विकलांग व्यक्तियों के अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016, को बनाया गया था. जिसका मकसद विकलांग लोगों के अधिकारों और सम्मान को बढ़ावा देना था. यह अधिनियम दिसंबर 2016 में लागू हुआ था. इस अधिनियम के तहत, विकलांग लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के मौके बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया था.
पढ़ें:इम्तियाज अली बोले- उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, जानिए क्यों - JLF 2025
हर सेशन के पीछे पुख्ता तैयारी: मनोज भारद्वाज से जब पूछा गया कि अलग-अलग भाषाओं वाले मेहमानों को उनकी टीम कैसे साइन लैंग्वेज में तब्दील करती है, तो उन्होंने इसके पीछे की मेहनत का जिक्र किया. मनोज ने बताया कि उनकी टीम सेशन के एक दिन पहले उस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी जुटाती है. इसके साथ ही चर्चा में टॉपिक के बारे में गहनता से जानकारी ली जाती है. व्यक्तित्व को लेकर वे लोग पड़ताल करते हैं और इस तरह तफ्सील के साथ जुटाई गई जानकारी के आधार पर वे लोग सेशन में शामिल होकर आने वाले मेहमानों की जुबान को अपने हाथ के इशारों पर उस वर्ग तक पहुंचाते हैं, जो सुन नहीं सकते हैं.
CODA और SODA भी JLF में:मनोज भारद्वाज कहते हैं कि बीते साल जेएलएफ के साथ यह पहल जुड़ी, जिसे इस बार और विस्तृत किया गया है. इस बारे के सेशन के बीच साइन लैंग्वेज के प्रोफेसर और इंटरप्रिटेटर्स को भी यहां आने का न्योता दिया. इन तमान लोगों को इस क्षेत्र में 15 से 20 साल का तजुर्बा रहा है. साथ ही इस बार के सेशन में शामिल इंटरप्रिटेटर्स डिप्लोमाधारी हैं, ताकी उनकी बातों की प्रामाणिकता और जिम्मेदारी बनी रहे. उन्होंने बताया कि इसमें CODA कैटेगरी (चिल्ड्रन ऑफ डेफ एडल्ट्स) को भी शामिल किया है. ये वे बच्चे होते हैं, जो बधिर माता-पिता की संतान होने के बावजूद सुनने और बोलने में सक्षम होते हैं. ये लोग सांकेतिक भाषा में निपुण भी होते हैं. इसी तरह से SODA कैटेगिरी भी होती है, जिसमें सिबलिंग्स यानि (सिबलिंग्स ऑफ डेफ एडल्ट्स) शामिल होते हैं.