मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टॉयलेट कमोड बना नागों का आशियाना, फन फैलाए ढेरों रेयर कोबरा देख मोहल्ले में हल्ला - Rare Cobra In House Toilet

इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला लेने वाली घटना सामने आई है. यहां की अरिहंत कॉलोनी का परिवार तब दहशत में आ गया जब उनके घर की टॉयलेट सीट से कोबरा सांप निकलने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

3 COBRA INSIDE TOILET SEAT INDORE GANDHI NAGAR
घर की टॉयलेट सीट से निकले 3 कोबरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 11:40 AM IST

इंदौर :शहर के गांधी नगर क्षेत्र की घटना आग की तरह फैली और सर्प विशेषज्ञ यहां रहने वाले महेश क्षत्रिय के घर पहुंचे. महेश ने बताया कि वे अपनी पत्नी और 8 महीने की बेटी के साथ यहां रहते हैं. 12 अगस्त की रात तकरीबन 10.30 बजे जब उनकी पत्नी वॉशरूम गई तो कमोड से लिपटे सांप को देखकर उनकी चीखें निकल गईं. महेश ने इसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया और एक कोबरा सांप को रात में रेस्क्यू कर लिया गया. इसके बाद जो हुआ उससे पूरा परिवार कांप उठा.

घर की टॉयलेट सीट से निकले 3 कोबरा, देखें वीडियो (Etv Bharat)

फिर निकले दो और कोबरा

सांप निकलने की घटना के बाद महेश ने कमोड पर बाल्टी रखकर उसे बंद कर दिया था. दहशत के मारे परिवार टॉयलेट सीट का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. इसके बाद 15 अगस्त को जब उन्होंने टॉयलेट सीट खोल तो उसके अंदर दो और कोबरा सांप देखकर उनकी हालत खराब हो गई. जबतक उन्होंने सर्प विशेषज्ञ को फोन लगाया सांप फिर टॉयलेट सीट के अंदर चले गए.

सांप पकड़ने के लिए रखी जिंदा मछली

महेश ने सर्प विशेषज्ञ के कहने पर बाथरूम में एक जिंदा मछली टब में रख दी, जिससे आकर्षित होकर सांप कमोड से बाहर आए. इसके बाद एक कोबरा कमोड से बाहर निकला, जिसे सर्प विशेषज्ञ महेंद्र ने पकड़ लिया. इसके बाद तीसरे सांप को पकड़ने के लिए फिर मछली रखी गई पर वह गायब हो गया. तीसरा सांप कहां है इसका पता नहीं चल सका है. वहीं अब परिवार दहशत के साए में रात गुजार रहा है. महेश की पत्नी ने कहा कि वे लोग उस रात से सो भी नहीं पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं सांप उनके कमरे तक न पहुंच जाए.

घर की टॉयलेट सीट से निकले 3 कोबरा (Etv Bharat)

टॉयलेट सीट तक कैसे पहुंचे सांप?

वहीं इस घटनाक्रम पर सर्प विशेषज्ञ महेंद्र ने कहा, '' जहां ये घटना हुई हुआ उसके आसपास खेत व जंगल एरिया मौजूद है. कॉलोनाइजर ने बिना किसी तरह के नाली निर्माण के क्षेत्र में कॉलोनी बसा दी है. संभवत: इसी कारण सांप ड्रेन पाइप से घर की टॉयलेट सीट तक जा पहुंचे''

Last Updated : Aug 19, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details