फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद के घर में कोबरा घुसने से सनसनी फैल गई. फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में कोबरा घर में घुसने के बाद पर्दे वाले पाइप पर चढ़कर बैठ गया और फुंफकारने लगाा. कोबरा को देखकर घर के लोगों की हालत खराब हो गई. स्नैक कैचर को कोबरा के बारे में ख़बर दी गई जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू करते हुए उसे घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घर में पर्दे वाले पाइप पर चढ़ा कोबरा :फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में आज एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिवार के लोगों ने 8 फीट ऊंचे लगे पर्दे के पाइप पर कोबरा को बैठे हुए देखा. कोबरा वहां बैठकर फुंफकार रहा था. तस्वीर देख घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोग किसी तरह घर से बाहर निकले और जीव रक्षा दल के सदस्य और स्नैक कैचर पवन जोगपाल को मामले की ख़बर दी.
घर में घुसे कोबरा का रेस्क्यू :पवन जोगपाल जब मौके पर पहुंचा तो उस वक्त भी कोबरा पर्दे के पाइप पर बैठकर फुंफकार रहा था. पवन जोगपाल भी कोबरा को देखकर हैरान था कि वो आखिर इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया क्योंकि आमतौर पर सांप जमीन पर ही छुपने की जगह ढूंढता है. पवन जोगपाल ने बड़ी सावधानी के साथ कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ा. आपको बता दें कि कोबरा सांप काफी ज्यादा जहरीला होता है और अगर ये किसी इंसान को डस ले तो वक्त पर ट्रीटमेंट ना मिलने के चलते उसकी मौत भी हो सकती है.
भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजाति :भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजातियां है. इनमें से 4 से 5 प्रजातियों को सबसे ज्यादा घातक माना जाता है जिसमें कोबरा भी आता है. बताया जाता है कि जहरीले सांप के काटने पर 2 दांत के निशान बनते हैं, वहीं गैर जहरीले सांप के काटने पर कई छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं.