उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में मिले जिंदा कोबरा और अजगर, जीआरपी जवानों के उड़े होश - CHANDAULI NEWS

वन विभाग ने कोबरा और अजगर को जंगल में छोड़ा, तस्करों की तलाश जारी.

बैग में मिले कोबरा और अजगर
बैग में मिले कोबरा और अजगर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 9:35 PM IST

चंदौली :जिले में ट्रेन से सांपों की तस्करी का एक मामला सामने आया है. जीआरपी कर्मियों ने गुरुवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर जांच के दौरान एक बैग से चार सांप बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी किसी प्रकार इन सांपों को थाने ले आई. जहां आवश्यक कारवाई के बाद सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया. बरामद सांपों में दो कोबरा और दो अजगर थे.

जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को आधी रात के बाद जीआरपी कर्मी पीडीडीयू जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच प्लेटफार्म पर लावारिस हाल में बैग मिला. बैग में हलचल होती देख कर्मियों ने खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बैग में जहरीले सांप थे. सावधानी पूर्वक बैग को उठाकर जीआरपी थाने पर लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बैग खोलकर देखा तो उसमे 5 से 10 फुट के दो अजगर और दो कोबरा सांप थे. वन विभाग ने कोबरा और अजगर को जंगल में छोड़ दिया है.



इस सबंध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर चार सांप बरामद हुए हैं. सांप को बरामद कर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है. प्रथम दृष्टया सांपों की तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था देखकर तस्कर बैग छोड़कर भाग गए होंगे. जीआरपी की सक्रियता से सर्प बरामद हो गए अन्यथा यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकता था. तस्करों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : FOS ने 13000 से अधिक सांपों को बचाया, लोगों में डर खत्म करने के लिए की यह अपील - FRIENDS OF SNAKES SOCIETY

ABOUT THE AUTHOR

...view details