चंदौली :जिले में ट्रेन से सांपों की तस्करी का एक मामला सामने आया है. जीआरपी कर्मियों ने गुरुवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर जांच के दौरान एक बैग से चार सांप बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी किसी प्रकार इन सांपों को थाने ले आई. जहां आवश्यक कारवाई के बाद सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया. बरामद सांपों में दो कोबरा और दो अजगर थे.
जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को आधी रात के बाद जीआरपी कर्मी पीडीडीयू जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच प्लेटफार्म पर लावारिस हाल में बैग मिला. बैग में हलचल होती देख कर्मियों ने खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बैग में जहरीले सांप थे. सावधानी पूर्वक बैग को उठाकर जीआरपी थाने पर लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बैग खोलकर देखा तो उसमे 5 से 10 फुट के दो अजगर और दो कोबरा सांप थे. वन विभाग ने कोबरा और अजगर को जंगल में छोड़ दिया है.