अंबेडकरनगर : मालीपुर इलाके में सुरहरपुर तिराहे के पास रविवार की रात कोयला लदा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक और कोयले के नीचे सब्जी विक्रेता समेत 7 लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटवाकर सभी को अस्पताल भिजवाया. चिकित्सकों ने सब्जी विक्रेता को मृत घोषित कर दिया.
रविवार की रात एक ट्रक कोयल लेकर मालीपुर की ओर आ रहा था. ट्रक शाहगंज की ओर से आ रहा था. इस दौरान सुरहरपुर तिराहे के पास ट्रक सड़क किनारे पलट गया. इससे सब्जी बेच रहे रुकुनपुर निवासी राजाराम (70), सिद्धार्थनगर निवासी ट्रेलर चालक सुनील, बस्ती निवासी परिचालक शिवम, रामानंद मौर्य, दिनेश मौर्य, सब्जी विक्रेता अशोक मौर्य और सरवन मौर्य ट्रक और कोयले के नीचे दब गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.