उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में बेकाबू होकर पलटा कोयले से भरा ट्रक, 7 लोग दबे, सब्जी विक्रेता की मौत - AMBEDKAR NAGAR ACCIDENT

UP accident : जेसीबी की मदद से हटाया गया मलबा. घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

अंबेडकरनगर में देर रात हादसा हो गया.
अंबेडकरनगर में देर रात हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 6:22 AM IST

अंबेडकरनगर : मालीपुर इलाके में सुरहरपुर तिराहे के पास रविवार की रात कोयला लदा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक और कोयले के नीचे सब्जी विक्रेता समेत 7 लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटवाकर सभी को अस्पताल भिजवाया. चिकित्सकों ने सब्जी विक्रेता को मृत घोषित कर दिया.

रविवार की रात एक ट्रक कोयल लेकर मालीपुर की ओर आ रहा था. ट्रक शाहगंज की ओर से आ रहा था. इस दौरान सुरहरपुर तिराहे के पास ट्रक सड़क किनारे पलट गया. इससे सब्जी बेच रहे रुकुनपुर निवासी राजाराम (70), सिद्धार्थनगर निवासी ट्रेलर चालक सुनील, बस्ती निवासी परिचालक शिवम, रामानंद मौर्य, दिनेश मौर्य, सब्जी विक्रेता अशोक मौर्य और सरवन मौर्य ट्रक और कोयले के नीचे दब गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.

एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल की पहुंचे. जेसीबी मंगवाकर बचाव कार्य शुरू कराया गया. काफी देर तक सावधानी से कोयला हटाने का काम चलता रहा. स्थानीय लोग भी इसमें मदद करते रहे. इसके बाद अंदर दबे सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया. डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हाल लिया. डीएम ने बताया कि एक दुकानदार की मौत हो गई है. जबकि हादसे में घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें :बनारस में ट्रेन की चपेट में आया परिवार, महिला-बच्ची की मौत, पिता और बेटा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details