ETV Bharat / state

लखनऊ हत्याकांड; आगरा में परचून की दुकान को लेकर पड़ोसी से थी रंजिश, बस्ती वाले बोले- झगड़ालू हैं बाप-बेटा - SON MURDERED MOTHER 4 SISTERS

बाप और बेटा फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे. पड़ोसी से बिजली के मीटर को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पिता-पुत्र ने किया था पथराव.

Etv Bharat
लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद का आगरा स्थित मकान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 3:13 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगरा के युवक ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी. नए साल की सुबह हृदयविदारक घटना की जानकारी जब आगरा में टेड़ी ​बगिया के इस्लामनगर में लोगों को मिली तो सभी हैरान रह गए. पड़ोसियों का कहना कि बाप और बेटे का व्यवहार ठीक नहीं था. एक दूसरे से झगड़ा करते थे. दोनों झगड़ालू थे. किसी के यहां पर उनका आना-जाना नहीं था.

बाप और बेटा फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे. अरशद उर्फ असद का पड़ोसी आफताब से बिजली के मीटर को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर अरशद और उसके पिता बदर ने पथराव कर दिया था. जिस पर पुलिस आई. फिर पुलिस के डर से अरशद और बदर अपने परिवार के साथ बस्ती से चले गए.

लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद के आगरा के पड़ोसियों ने उसके व्यवहार के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

घर पर ताला लगाकर दोनों अजमेर शरीफ जाने की कहकर ​गए. मगर, वहां पर कैसे पहुंचे पता नहीं. पडोसियों ने बताया कि अरशद की शादी 2021 में हुई थी. मगर, छह माह बाद ही आए दिन के विवाद और मारपीट से तंग होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.

बता दें कि आगरा के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी बदर ने अपने बेटे अरशद उर्फ असद के साथ पत्नी आस्मा, बेटी आलिया, अल्शिया, अक्सा और रहमीन की हत्या कर दी. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र में शरणजीत होटल में कमरे में सभी की हत्या की गई.

पड़ोसी बोले, खुद बेचा था मकान: अरशद ने वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें धर्म परिवर्तन करने और बस्ती के लोगों की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. इधर, ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय लोगों ने परिवार के बारे में चौंकाने वाली बातें बताईं हैं. मकान पर कब्जे को लेकर कहा कि खुद परिवार ने मकान का एक हिस्स बेचा था.

घर पर लगा ताला, पड़ोसी हैरान: बदर के इस्लाम नगर के घर में ताला लगा हुआ है. पड़ोसियों को हत्याकांड की जानकारी मिली तो हैरान रह गए. सभी कह रहे हैं कि परिवार में आए दिन विवाद होता था. बाप और बेटा आए दिन बेटियों के साथ मारपीट करते थे. मगर, ये पता नहीं था कि उनकी हत्या कर देंगे. यहां से परिवार अजमेर शरीफ जाने की कहकर निकला था.

आए दिन किसी न किसी से झगड़ा करता था अरशद: पड़ोसी फातिमा बेगम ने बताया कि आए दिन किसी ने किसी से बदर और अरशद का झगड़ता होता था. सभी उसे दिल्ली वाले कहते थे. क्योंकि, बदर दिल्ली में नौकरी करके आए थे. यहां पर आकर रहने लगे. 2021 में अरशद का निकाह पास की बस्ती की युवती से हुआ था. युवती गरीब थी.

उसके साथ भी अरशद मारपीट करता था. बाप और बेटा उसके साथ बुरा बर्ताव करते थे. इसलिए, वो चली गई. उसके दहेज का सामान भी नहीं लौटाया. फातिमा का कहना है कि बदर ने अपने मकान का आधा हिस्सा बेच दिया था. अब बने हुए मकान को बेचने की कह रहा था. उसे समझाया था. कहा कि ऐसा ना करें.

विवाद के बाद घर पर ताला लगाकर चले गए: पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि अरशद झगड़ालू है. बात-बात पर गाली गलौज कर देता है. परिवार से भी उसका सही बर्ताव नहीं था. यहां से परिवार वाले अजमेर शरीफ जाने की कह कर गए थे. लखनऊ कैसे और कब पहुंचे, पता नहीं. हम खुद हैरान हैं.

पड़ोसी आफताब ने बताया कि मेरी परचून की दुकान है. अरशद की भी परचून की दुकान है. मेरा बिजली का मीटर मेरी दीवार लगा है. जिसका चार इंची हिस्सा अरशद की दीवार है. इसको लेकर आए दिन विवाद होता था. 18 दिसंबर को बिजली के मीटर को लेकर अरशद से कहासुनी हुई थी.

जिस पर उसने पथराव कर दिया था. मेरे सीसीटीवी में उसकी ये करतूत कैद है. जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो अरशद मौके से भाग गया था. पुलिस उसे चौकी पर आने की कहकर गई थी. इसके बाद उसी रात अरशद और उसका पिता बदर अपनी मां और तीन बहनों को लेकर वहां से चला गया. घर पर ताला लगा गया. परिवार का पड़ोसियों से कोई संपर्क नहीं था. बाप-बेटे में भी अक्सर झगड़ा होता रहता था.

मुझे बेचा था मकान का हिस्सा, कब्जाने की बात गलत: पड़ोसी अलीम खान ने बताया कि बदर यहां पर 12 से 15 साल पहले आए. यहां पर पहले किराए पर रहे. फिर 100 गज जमीन ली. इसके बाद एक साल पहले जनवरी 2024 में मुझसे अपने प्लॉट का आधा हिस्सा 50 गज बेच दिया. जिसकी रकम मैंने उन्हें चेक से दी. जमीन की रकम से ही बदर और अरशद ने मकान बनाया.

अरशद ने पिता बदर को छत से फेंकने का किया था प्रयास: पड़ोसी अलीम खान ने बताया कि जब मकान बनवाया तो बदर और उसका परिवार मेरे मकान की छत पर रहा था. प्लॉट पर कब्जा करने की बात गलत है. हमें कभी नहीं लगा कि ऐसा कदम उठाएंगे. एक बार अरशद ने अपने पिता को छत से फेंकने का प्रयास किया था. तब मैंने उसे बचाया था.

लोगों से मिलना जुलना नहीं था: रफीक ने बताया कि बदर और अरशद के व्यवहार की वजह से उनकी किसी से बनती नहीं थी. उनका किसी के घर आना-जाना नहीं था. बदर की एक बेटी की एक साल पहले मौत हुई तो उसे कंधा देने वाला कोई नहीं था. क्योंकि, बाप और बेटे के विवाद की वजह से कोई उनके दरवाजे पर नहीं आया था. रिश्तेदार भी उनके यहां पर नहीं आते थे.

दरगाह पर भीख भी मांगते थे: पड़ोसी नजराना ने बताया कि परिवार गरीब था. काम धंधा सही नहीं चल रहा था. जिसकी वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था. बाप और बेटा तो नमाज तक नहीं पढ़ते थे. गरीबी की वजह से परिवार दरगाह पर जाकर भीख भी कभी मांगता था.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, बेटा बोला-परिवार वाले पसंद नहीं थे इसलिए मार डाला

ये भी पढ़ेंः मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले का VIDEO; कहा- बस्ती वालों ने किया था जीना हराम, योगी-मोदी जी इनको छोड़ना मत

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; बेटे ने दी थी पुलिस को सूचना, बोला- पापा सबको मारकर आत्महत्या करने के लिए भाग गए

आगरा: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगरा के युवक ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी. नए साल की सुबह हृदयविदारक घटना की जानकारी जब आगरा में टेड़ी ​बगिया के इस्लामनगर में लोगों को मिली तो सभी हैरान रह गए. पड़ोसियों का कहना कि बाप और बेटे का व्यवहार ठीक नहीं था. एक दूसरे से झगड़ा करते थे. दोनों झगड़ालू थे. किसी के यहां पर उनका आना-जाना नहीं था.

बाप और बेटा फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे. अरशद उर्फ असद का पड़ोसी आफताब से बिजली के मीटर को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर अरशद और उसके पिता बदर ने पथराव कर दिया था. जिस पर पुलिस आई. फिर पुलिस के डर से अरशद और बदर अपने परिवार के साथ बस्ती से चले गए.

लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद के आगरा के पड़ोसियों ने उसके व्यवहार के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat)

घर पर ताला लगाकर दोनों अजमेर शरीफ जाने की कहकर ​गए. मगर, वहां पर कैसे पहुंचे पता नहीं. पडोसियों ने बताया कि अरशद की शादी 2021 में हुई थी. मगर, छह माह बाद ही आए दिन के विवाद और मारपीट से तंग होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.

बता दें कि आगरा के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी बदर ने अपने बेटे अरशद उर्फ असद के साथ पत्नी आस्मा, बेटी आलिया, अल्शिया, अक्सा और रहमीन की हत्या कर दी. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र में शरणजीत होटल में कमरे में सभी की हत्या की गई.

पड़ोसी बोले, खुद बेचा था मकान: अरशद ने वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें धर्म परिवर्तन करने और बस्ती के लोगों की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. इधर, ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय लोगों ने परिवार के बारे में चौंकाने वाली बातें बताईं हैं. मकान पर कब्जे को लेकर कहा कि खुद परिवार ने मकान का एक हिस्स बेचा था.

घर पर लगा ताला, पड़ोसी हैरान: बदर के इस्लाम नगर के घर में ताला लगा हुआ है. पड़ोसियों को हत्याकांड की जानकारी मिली तो हैरान रह गए. सभी कह रहे हैं कि परिवार में आए दिन विवाद होता था. बाप और बेटा आए दिन बेटियों के साथ मारपीट करते थे. मगर, ये पता नहीं था कि उनकी हत्या कर देंगे. यहां से परिवार अजमेर शरीफ जाने की कहकर निकला था.

आए दिन किसी न किसी से झगड़ा करता था अरशद: पड़ोसी फातिमा बेगम ने बताया कि आए दिन किसी ने किसी से बदर और अरशद का झगड़ता होता था. सभी उसे दिल्ली वाले कहते थे. क्योंकि, बदर दिल्ली में नौकरी करके आए थे. यहां पर आकर रहने लगे. 2021 में अरशद का निकाह पास की बस्ती की युवती से हुआ था. युवती गरीब थी.

उसके साथ भी अरशद मारपीट करता था. बाप और बेटा उसके साथ बुरा बर्ताव करते थे. इसलिए, वो चली गई. उसके दहेज का सामान भी नहीं लौटाया. फातिमा का कहना है कि बदर ने अपने मकान का आधा हिस्सा बेच दिया था. अब बने हुए मकान को बेचने की कह रहा था. उसे समझाया था. कहा कि ऐसा ना करें.

विवाद के बाद घर पर ताला लगाकर चले गए: पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि अरशद झगड़ालू है. बात-बात पर गाली गलौज कर देता है. परिवार से भी उसका सही बर्ताव नहीं था. यहां से परिवार वाले अजमेर शरीफ जाने की कह कर गए थे. लखनऊ कैसे और कब पहुंचे, पता नहीं. हम खुद हैरान हैं.

पड़ोसी आफताब ने बताया कि मेरी परचून की दुकान है. अरशद की भी परचून की दुकान है. मेरा बिजली का मीटर मेरी दीवार लगा है. जिसका चार इंची हिस्सा अरशद की दीवार है. इसको लेकर आए दिन विवाद होता था. 18 दिसंबर को बिजली के मीटर को लेकर अरशद से कहासुनी हुई थी.

जिस पर उसने पथराव कर दिया था. मेरे सीसीटीवी में उसकी ये करतूत कैद है. जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो अरशद मौके से भाग गया था. पुलिस उसे चौकी पर आने की कहकर गई थी. इसके बाद उसी रात अरशद और उसका पिता बदर अपनी मां और तीन बहनों को लेकर वहां से चला गया. घर पर ताला लगा गया. परिवार का पड़ोसियों से कोई संपर्क नहीं था. बाप-बेटे में भी अक्सर झगड़ा होता रहता था.

मुझे बेचा था मकान का हिस्सा, कब्जाने की बात गलत: पड़ोसी अलीम खान ने बताया कि बदर यहां पर 12 से 15 साल पहले आए. यहां पर पहले किराए पर रहे. फिर 100 गज जमीन ली. इसके बाद एक साल पहले जनवरी 2024 में मुझसे अपने प्लॉट का आधा हिस्सा 50 गज बेच दिया. जिसकी रकम मैंने उन्हें चेक से दी. जमीन की रकम से ही बदर और अरशद ने मकान बनाया.

अरशद ने पिता बदर को छत से फेंकने का किया था प्रयास: पड़ोसी अलीम खान ने बताया कि जब मकान बनवाया तो बदर और उसका परिवार मेरे मकान की छत पर रहा था. प्लॉट पर कब्जा करने की बात गलत है. हमें कभी नहीं लगा कि ऐसा कदम उठाएंगे. एक बार अरशद ने अपने पिता को छत से फेंकने का प्रयास किया था. तब मैंने उसे बचाया था.

लोगों से मिलना जुलना नहीं था: रफीक ने बताया कि बदर और अरशद के व्यवहार की वजह से उनकी किसी से बनती नहीं थी. उनका किसी के घर आना-जाना नहीं था. बदर की एक बेटी की एक साल पहले मौत हुई तो उसे कंधा देने वाला कोई नहीं था. क्योंकि, बाप और बेटे के विवाद की वजह से कोई उनके दरवाजे पर नहीं आया था. रिश्तेदार भी उनके यहां पर नहीं आते थे.

दरगाह पर भीख भी मांगते थे: पड़ोसी नजराना ने बताया कि परिवार गरीब था. काम धंधा सही नहीं चल रहा था. जिसकी वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था. बाप और बेटा तो नमाज तक नहीं पढ़ते थे. गरीबी की वजह से परिवार दरगाह पर जाकर भीख भी कभी मांगता था.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, बेटा बोला-परिवार वाले पसंद नहीं थे इसलिए मार डाला

ये भी पढ़ेंः मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले का VIDEO; कहा- बस्ती वालों ने किया था जीना हराम, योगी-मोदी जी इनको छोड़ना मत

ये भी पढ़ेंः लखनऊ हत्याकांड; बेटे ने दी थी पुलिस को सूचना, बोला- पापा सबको मारकर आत्महत्या करने के लिए भाग गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.