करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल के इंद्री कस्बे में पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक की ओर से धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया गया. यहां पर सीएम सैनी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा- "मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. ये आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है."
"किसानों के हितों पर राजनीति न करें" : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है और हमने ये कदम उठाकर ये साबित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार पर लगातार तीसरी बार जनता ने भरोसा जताया है. इसलिए सभी हलकों में जाकर जनता का धन्यवाद कर रहा हूं.