लखनऊ : सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ भैंसाकुंड स्थित बहाई कब्रिस्तान में दफन किया गया. इससे पहले डॉ. गांधी को यूपी पुलिस के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया. बता दें कि डॉ. जगदीश गांधी का 21 जनवरी की देर रात मेदांता हॉस्पिटल में 89 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी. मंगलवार को को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सेकंड कैंपस में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जहां पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए थे.
परिवार के ही लोग अंतिम संस्कार में हुए शामिलःअंतिम संस्कार के समय परिवार के लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई. डाॅ. गांधी को सुबह 10:00 बजे के करीब बहाई धर्म के अनुसार दफन किया गया. इस अवसर पर उनके चारों बच्चे, दामाद, नाती-पोते और परिवार के करीबी लोग ही अंतिम क्रिया के कार्यक्रम में उपस्थित थे. परिवार की तरफ से डॉ. गांधी के अंतिम क्रिया को बहुत ही साधारण और सीमित रखा गया था.