लखनऊ: सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का रविवार देर रात मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिल की बीमारी के कारण उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बीते 20 दिन से लाइफ केयर यूनिट पर रखा गया था. स्कूल प्रशासन की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात डॉ. गांधी ने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर गोमती नगर सेकेंड कैंपस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. गांधी राजधानी लखनऊ के जाने-माने शिक्षाविद होने के साथ ही देश के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालय के संस्थापक और डायरेक्टर थे.
सबसे बड़ा स्कूल स्थापित करने का श्रेयःडॉ. जगदीश गांधी ने 1980 में लखनऊ के स्टेशन रोड स्थित किराए के छोटे से मकान में सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्थापना की थी. चार दशक के लंबे सफर के बाद सिटी मोंटेसरी स्कूल को डॉ. गांधी न केवल राजधानी का बल्कि दुनिया का एक सबसे बड़ा स्कूल बनाने में सफल रहे. उनके नाम पर किसी एक शहर में सबसे अधिक ब्रांच और रिकॉर्ड बच्चे पढ़ाने का गिनिस वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज है. मौजूदा समय में सिटी मोंटेसरी स्कूल की 28 ब्रांच में करीब 7,00,00 से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.