राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएमओ के कार्य का फिर विभाजन, नए अफसरों को मिली जिम्मेदारी, यहां देखें किसको क्या मिला - Officers Work Divided in CMO - OFFICERS WORK DIVIDED IN CMO

मुख्यमंत्री कार्यालय में एक बार फिर कार्य का विभाजन हुआ है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने हाल ही में अधिकारियों के हुए तबादले के बाद कार्य का विभाजन किया.

Officers Work Divided in CMO
सीएमओ के कार्य का फिर विभाजन, नए अफसरों को मिली जिम्मेदारी (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 7:36 PM IST

जयपुर: मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के कामों का एक बार फिर बंटवारा किया गया है. हाल ही में कुछ अधिकारियों के सीएमओ से हुए तबादले के बाद अधिकारियों को अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल की ओर से ये कार्य विभाजन किया गया है.

इनको मिला ये जिम्मा:IAS संदेश नायक को जलदाय भूजल जल संसाधन आईजीएनपी सिंचित क्षेत्र डीआईपीआर विकास खान और पेट्रोलियम स्टेट सर्विस डिलीवरी वार रूम CMIS का कार्यभार, इसके साथ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की भी करेंगे मॉनिटरिंग. इसी प्रकार सिद्धार्थ सिहाग को उद्योग, मध्य और लघु उद्योग,खादी, बीआईपी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, रीको, विधि न्याय विभाग, वित्त और कर आबकारी लघु बचत,बीमा,प्रावधायी निधि, गृह,पुलिस,होमगार्ड,जेल, सिविल डिफेंस,RSBI की जिम्मेदारी दी गई.

पढ़ें: ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूट रहा RAS अफसरों को पद का मोह, DOP ने मांगा CMO से सुझाव

कार्य विभाजन के अनुसार टीजे कविता (प्रिंसिपल ओएसडी) को फॉरेस्ट, एनवायरनमेंट, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ट्रांसपोर्ट, सिविल एविएशन, यूथ एंड स्पोर्ट्स, पीडब्ल्यूडी (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट), कैबिनेट सचिवालय, सीएमआरएफ (चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड),टूरिज्म, आर्ट एंड कल्चर,आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम्स, जीएडी (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन), मोटर गैराज, संपदा, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सीएमओ,आरटीआई एक्ट का जिम्मा दिया है.

इसके अलावा अंजू राजपाल (जेएस) को मेडिकल एंड हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन,आयुर्वेद, फैमिली वेलफेयर, कार्मिक विभाग,ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट दिया गया है. वहीं, जय प्रकाश नारायण (डीएस) रेवेन्यू,, कॉलोनाइजेशन,सैनिक कल्याण, देवस्थान,हायर,टेक, संस्कृत एजुकेशन, एजुकेशन (प्राइमरी/सेकेंडरी), लैंग्वेज एंड लाइब्रेरी, प्लानिंग एंड मैन पावर, इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, वीआईपी रेफरेंस,रेड्रेसल ऑफ पब्लिक ग्रिवेंस की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details