उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ-डॉक्टरों को नहीं है गर्भपात प्रक्रिया की जानकारी, हाईकोर्ट ने यूपी के स्वास्थ्य सचिव को SOP जारी करने का आदेश दिया - High Court orders Health Secretary - HIGH COURT ORDERS HEALTH SECRETARY

राज्य में डॉक्टर और सीएमओ महिला की जांच करते समय टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी के मामलों में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया नहीं जानते हैं. शुक्रवार को हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने का आदेश दिया.

Photo Credit- ETV Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:04 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक मामले में कहा कि राज्य में डॉक्टर और सीएमओ महिला की जांच करते समय टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी के मामलों में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया नहीं जानते हैं. हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने का आदेश दिया. इसका पालन सभी सीएमओ और उनके द्वारा गठित बोर्ड करेंगे.

याची नाबालिग पीड़िता और उसके परिवार ने प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया, जिसने अपनी रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग 29 सप्ताह का गर्भ है. इस अवस्था में गर्भपात एवं गर्भ को पूर्ण अवधि तक ले जाने से पीड़िता के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचेगा. पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य चिकित्सीय गर्भपात चाहते थे, इसलिए कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली.

न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ एवं न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल की खंडपीठ ने कहा कि हमारे सामने आए कई मामलों में याची ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी की प्रार्थना की थी. हमने पाया कि जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित मेडिकल कॉलेजों और पीड़िता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त डॉक्टरों को पीड़िता की जांच करते समय और उसके बाद मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में उचित जानकारी नहीं है.

ऐसे मामलों में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया चिकित्सीय गर्भपात अधिनियम 1971 में निर्धारित की गई है. मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स 2003 और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रेगुलेशन 2003 के साथ सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्णयों में भी इसका उल्लेख किया गया है. पूरी प्रक्रिया में शामिल संवेदनशीलता को ध्यान में रखना होता है. यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ जिलों के डॉक्टर इन विधानों और देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थापित प्रक्रिया से बिल्कुल भी परिचित नहीं हैं.

कोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को सभी सीएमओ को एसओपी जारी करने का निर्देश दिया है. टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी की अनुमति देते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया कि पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों का नाम केस रिकॉर्ड से हटा दिया जाए. यह भी निर्देश दिया गया कि गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति से संबंधित ऐसे सभी मामलों में पीड़िता या उसके परिवार के सदस्यों के नाम का उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बने बैजनाथ रावत, उपाध्यक्षों और 16 सदस्यों की लिस्ट हुई जारी - UP SC ST COMMISSION CHAIRMAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details