नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 16 नवंबर 2024 को गाजियाबाद की विजयनगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे. विजयनगर के चाणक्य चौक से मेडिकल चौराहा रोड तक सीएम योगी का रोड शो होगा. मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर भाजपा महानगर संगठन तमाम तैयारियां कर रहा है. रोड शो को सफल बनाने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. नवंबर महीने में सीएम योगी का यह दूसरा गाजियाबाद दौरा होगा. सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा तमाम दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार रही है.
गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में सीएम योगी का रोड शो :भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता चुनाव प्रभारी हरिओम शर्मा ने की वहीं कमान चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने संभाली.
रोड शो के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर सीएम योगी का स्वागत: बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया गया और सभी के कार्यों का आवंटन किया गया. 1.2 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत के लिए विशेष टीमों को जिम्मेदारी दी गई है. सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों और आयोजन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए निर्देश दिए गए.
गाजियाबाद पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी:गाजियाबाद पुलिस की तरफ से एडवाइजरी में कहा गया है कि अपने साथ कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल चाबी, छाता, हैण्ड बैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर्स, डिजिटल डायरी, टिफिन बॉक्स, थर्मस, पानी की बोतल और पाउच, किसी भी प्रकार का द्रव, लन्च बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, पेय खाद्य पदार्थ, लेजर लाइट, ब्लेड, रेजर, कैंची, तार, शस्त्र, तलवार/धारदार हथियार आदि लेकर न आने के लिए कहा गया है.
पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी इस तरह से है:
- रोड शो के दौरान जनता का कोई भी व्यक्ति काले कपड़े एवं काला हैट और काली टोपी पहनकर नहीं आएगा
- अपने साथ फ्रेम किये हुये पोस्टर, बैनर, छायाचित्र इत्यादि लेकर न आएं.
- अपने साथ फूल माला, गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह इत्यादि लेकर न आएं.
- दीर्घा में प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ केवल एक मोबाइल फोन ले जाना मान्य होगा.
- सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी इत्यादि किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लाना मना.
- रोड शो के दौरान दाहिनी ओर की सड़क पूरी तरह से वीवीआईपी के काफिले के लिए आरक्षित रहेगी. सड़क के बाईं ओर बने दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की व्यवस्था है.
- रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने दौड़ने की अनुमति नहीं.
- रोड शो के दौरान अपने-अपने सुरक्षा घेरे और दर्शक दीर्घा में बने रहें एवं वीवीआईपी के साथ-साथ आगे की ओर बढ़ने का मनाही.