वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे. यहां आने के बाद सीएम योगी सीधे उदय प्रताप कॉलेज गए. उदय प्रताप कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और युवाओं से आह्वान किया कि वह नए भारत नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहयोग प्रदान करें क्योंकि, युवा ही बदलाव करता है, चाहे आज हो या कल.
उन्होंने वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए प्रबंधन से तैयारी करने के लिए भी कहा. उन्होंने अपने भाषण में स्पष्ट कहा कि उदय प्रताप कॉलेज को अब नए रूप में अपने आप को आगे बढ़ाने की जरूरत है. आप प्लान दीजिए शामन उस पर निर्णय लेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कॉलेज का नाम शिक्षा जगत का एक चमकता हुआ सितारा है. शिक्षा के क्षेत्र में उदय प्रताप कॉलेज ने जो कार्य किए हैं, मुझे लगता है कि सिर्फ वाराणसी या पूर्वी उत्तर प्रदेश या बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश इस क्षेत्र की अपनी कृतज्ञता जाहिर करता है. हम सबको इस बारे में याद रखना होगा.
1909 में वाराणसी में कॉलेज की स्थापना, उस समय की उन महापुरुषों की और खास तौर पर राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव के विराट व्यक्तित्व को ही प्रदर्शित करता है. जिनके मन में एक भाव रहा होगा कि हमें राष्ट्रीयता से ओतप्रोत भावी भारत के निर्माण के लिए एक ऐसी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्था चाहिए जो देश की आजादी के आंदोलन को तो गति प्रदान करें. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर देश के प्रत्येक क्षेत्र में देश को योग्य नागरिक दे सके.
उन्होंने कहा कि यही वजह है बाबा विश्वनाथ की इस पावन स्थली पर 1909 में जो नींव रखी गई थी, वह आज सफल हुई. इस संस्था ने राष्ट्रभक्त नौजवान पीढ़ी को तैयार करने का काम किया है. युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता है. हमें उनकी भावनाओं को समझना और सम्मान देना होगा. युवाओं को आगे बढ़ाने और बढ़ने के लिए उचित अवसर देने होंगे. हम उनकी भावनाओं को कैद करके नहीं रख सकते.
उनके आगे बढ़ने की संभावनाओं को हम बाधित नहीं कर सकते, बैरियर नहीं लगा सकते. इसलिए हमें कोई अधिकार भी नहीं मिला है, ऐसा करने का, क्योंकि यह पहली बार नहीं है. दुनिया के अंदर किसी भी देश ने प्रगति तब तक नहीं की है वह देश तब कभी आगे नहीं बढ़ा है. जिस देश के युवा शक्ति कुंठित हो जिस देश की युवा शक्ति अपराध बोध से ग्रसित हो वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता.