उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी 10 सीट उपचुनाव; सीएम योगी ने तैयार कराई गुप्त रिपोर्ट, आज मंत्रियों के साथ मिलकर बनाएंगे तगड़ी रणनीति - UP By Election - UP BY ELECTION

लोकसभा चुनाव में जो विधायक चुनाव जीत गए थे, उनकी खाली हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश में ऐसी नौ विधानसभा सीटें हैं. इसके अतिरिक्त कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 2022 में जीते इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हो चुकी है. यहां पर भी उपचुनाव होना है. यानी कि कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की फाइल फोटो.
सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की फाइल फोटो. (Photo Credit; CM Yogi Media Cell)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 12:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है. आज यानी गुरुवार को सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों से सीएम योगी अंदरूनी रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा उपचुनाव को लेकर मंत्री किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं, उस पर भी बात करेंगे.

साथ ही राज्य और कैबिनेट मंत्रियों के बीच में जारी कुछ मतभेदों को लेकर भी इस बैठक में बातचीत किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर शाम को 4:30 बजे से इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसको प्रदेश की राजनीतिक दशा दशा को लेकर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में जो विधायक चुनाव जीत गए थे, उनकी खाली हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश में ऐसी नौ विधानसभा सीटें हैं. इसके अतिरिक्त कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 2022 में जीते इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हो चुकी है. यहां पर भी उपचुनाव होना है. यानी कि कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है.

विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने इन 10 में से 5 सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि भाजपा के प्रभारी मंत्रियों की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भाजपा 7 सीट जीत सकती है. दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अंदरूनी जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 10 में से तीन सीट पर मजबूत है. इसलिए चुनाव की घोषणा होने से पहले मंत्रियों से बातचीत करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही रणनीति तैयार कर लेना चाह रहे हैं.

इसलिए सभी मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाकर उनसे महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. इसके अतिरिक्त सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री को जो नए दिशा निर्देश मंत्रियों को देने हैं, उन पर भी बातचीत होगी. हाल ही में मुख्यमंत्री को कुछ जानकारियां मिली हैं, जिनके मुताबिक कुछ राज्य मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों के बीच में खींचतान चल रही है. जिसमें सुधार की आवश्यकता है. इसलिए कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को सामने बैठाकर मुद्दे को सुलझाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःमाफिया मुख्तार अंसारी की 12 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई सरकारी, इनकम टैक्स ने किया था जब्त, अब्बास-उमर की याचिका निरस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details