उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी का बड़ा ऐलान- 4 जून के बाद माफिया मुक्त होगा यूपी; गुर्गों की अवैध संपत्ति पर खोले जाएंगे स्कूल-अस्पताल - cm yogi adityanath - CM YOGI ADITYANATH

CM योगी (CM Yogi) का बड़ा बयान आया है. सीएम योगी ने कहा है कि चार जून के बाद यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित कर दिया जाएगा.

CM Yogi
CM Yogi (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 11:46 AM IST

Updated : May 13, 2024, 12:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी. उन्होंने कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगी. सीएम योगी ने यह बड़ी घोषणा एक निजी टीवी चैनल में साक्षात्कार का दौरान की. इस साक्षात्कार में सीएम योगी ने माफिया और विपक्षी नेताओं पर एक्शन को लेकर भी खुलकर जवाब दिया.

माफिया की जमीनों पर बनेगा अस्पताल और स्कूल
सीएम योगी ने कहा कि माफिया की अवैध तरीकों से अर्जित की गई जमीन पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे. पहले चरण में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगी. इसके लिए हमारी कार्य योजना भी तैयार है. मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये उस महाभारत परिवार के एक और काका श्री हैं. जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था. जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे, वैसा काटोगे) चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना. उन्होंने राज्य के विकास में बाधा डाली इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

दंगाइयों पर चलेगा डंडा
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि जो भी दंगा करेगा उस पर डंडा तो चलेगा ही. यूपी में दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा. प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अब एक अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर है. हमने प्रदेश में एक भयमुक्त वातावरण दिया है.

कयामत के दिन तक नहीं होगा गजवा-ए-हिंद
कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा गजवा-ए-हिंद के बारे में बोलने पर योगी ने कहा कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है. भारत, भारत ही रहेगा. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी के वोट जिहाद के आह्वान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट के लिए जिहाद करेंगे तो जन्नत नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले 10 वर्षों के दौरान मोदी जी ने जाति और धर्म को किनारे रख के सभी को समान रूप से सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ दिया जो लोग हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी मुसलमानों के हितैषी नहीं हो सकते. वे हमेशा चाहेंगे कि मुसलमान लुंगी पहनें और दौड़ें.

4 जून का बाद राहुल के लिए बेगाना हो जाएगा देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चार जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा ये गाएंगे, 'चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना'. योगी ने कहा कि राहुल मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि उनका गठबंधन यूपी में सभी सीटें हार जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है.

ये भी पढ़ेंः महाफैसला: अतीक अहमद की मौत के बाद गुंडागर्दी के 712 मामले 14 घंटे में खत्म, पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने की महासुनवाई

Last Updated : May 13, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details