मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. उप चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचकर जनपद वासियों को 764 करोड़ 97 लाख रुपए का सौगात दी है. 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों को ऋण वितरण और युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर बरसे.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में पांच सौ वर्षों तक रामलला को टेंट में इंतजार करना पड़ा था. भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था. जिसका एक ही कारण था. निवारण भी एक ही है. बटे थे इस लिए कटे थे. सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे, आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है, कह रहे हूजूर छोड़ दो. पहले जाति के नाम पर नंगा खेल खेलते हैं. ये वही लोग हैं, जो बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों के सामने गिड़िगड़ाते और नाक रगड़े थे. आज जब विकास एक नई धारा और नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास अच्छा कैसे लग सकता है. ये बैरियर बनकर फिर से खड़ा होना चाहते हैं. ये आपके वर्तमान को तो खराब करना ही चाहते हैं, आने वाले पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वर्तमान को तो ठीक करना ही है, साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव का निर्माण करिए कि फिर से कोई माफिया हावी न होने पाए.