गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियों को ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खंड और विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए, प्रदेश सरकार सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए विधायकों का आह्वान किया जाएगा. गांव से लेकर विधानसभा स्तर तक होने के बाद इस स्पर्धा को जिले स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा.
सीएम योगी ने की घोषणा, विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार
गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी के फाइनल में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 21 hours ago
यह बातें सीएम बुधवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन-पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कबड्डी के फाइनल मुकाबले में यूपी ने आंध्र को 52 के मुकाबले 54 अंक से हराया.
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. सीएम ने दोनों टीमों उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतर मूव्स पर ताली बजाकर उनकी हौसला बढ़ाया. मुकाबला समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
यूपी की टीम ने किया खिताब अपने नाम
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम को 54-52 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता यूपी टीम को सरकार की तरफ से ट्रॉफी, दो लाख रुपये और उप विजेता आंध्र प्रदेश को ट्रॉफी, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. सेमी फाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों एचपीसीएल मुंबई और पंजाब को भी सीएम के हाथों ट्रॉफी व पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला. मुख्यमंत्री ने इन सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- भारत की प्रतिभा को जब भी अवसर मिला, प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया