उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने की घोषणा, विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी सरकार - ALL INDIA PRIZEMONEY KABADDI

गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी के फाइनल में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते सीएम योगी.
खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 8:13 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियों को ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खंड और विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए, प्रदेश सरकार सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए विधायकों का आह्वान किया जाएगा. गांव से लेकर विधानसभा स्तर तक होने के बाद इस स्पर्धा को जिले स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

यह बातें सीएम बुधवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन-पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कबड्डी के फाइनल मुकाबले में यूपी ने आंध्र को 52 के मुकाबले 54 अंक से हराया.

खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की मिलती प्रेरणाः इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. प्रधानमंत्री भी यही बात कहते हैं कि जो खेलेगा वही खिलेगा. जो खिलेगा वही फलेगा और बढ़ेगा भी. पीएम मोदी की प्रेरणा से देश में खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा और हर जिले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर स्थापित कर खेल की गतिविधियों को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी तरह राज्य के अंदर भी खेल की गतिविधियों को बढ़ाने और आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के कार्यक्रम युद्व स्तर पर चलाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग इसी की कड़ी है.यूपी ने देश को दिए कई प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने देश को कई प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी दिए। संजीव बालियान, बृजेंद्र, यशपाल, धर्मवीर, योगराज, राहुल चौधरी, नितिन तोमर आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से कबड्डी के खेल को नई ऊंचाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी केवल ताकत का खेल नहीं है. इसमें सजगता, स्फूर्ति और टीम वर्क भी बेहद जरूरी है। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण हो या फिर खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि दोगुना करना, इसी का प्रमाण है.

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. सीएम ने दोनों टीमों उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतर मूव्स पर ताली बजाकर उनकी हौसला बढ़ाया. मुकाबला समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

यूपी की टीम ने किया खिताब अपने नाम
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम को 54-52 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता यूपी टीम को सरकार की तरफ से ट्रॉफी, दो लाख रुपये और उप विजेता आंध्र प्रदेश को ट्रॉफी, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. सेमी फाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों एचपीसीएल मुंबई और पंजाब को भी सीएम के हाथों ट्रॉफी व पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला. मुख्यमंत्री ने इन सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- भारत की प्रतिभा को जब भी अवसर मिला, प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details