बुलंदशहर :शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि विकसित भारत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जरूरी हैं. भाजपा ने 370 हटाकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कहा कि तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है. विपक्षी दंगा कराकर राज्य को अस्त-व्यस्त करते थे.
शिकारपुर में लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह के समर्थन में जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित किया. सीएम योगी ने अपने भाषण में युवा, किसान, महिला, व्यापारी सभी को साधने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने धारा 370 दी. भाजपा ने धारा 370 को हटाकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया. अगर भारत में कहीं विस्फोट होगा तो आतंकवाद फैलाने वालों को ही नहीं, उनके आकाओं को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
बुलंदशहर से प्रयागराज की दूरी 6 घंटे में होगी तय
सीएम योगी ने कहा कि भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर आगे बढ़ता जा रहा है. एक्सप्रेस-वे के सहारे बुलंदशहर से प्रयागराज की दूरी मात्र 6 घंटे रह जाएगी. कहा कि भाजपा ने आमजन के हित में ही कार्य किए हैं. कहा कि भारत में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बन रही है. इसके बाद अब छात्र-छात्राओं को विदेश नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि विदेश से छात्र भारत में शिक्षा लेने आएंगे. कहा कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है. भाजपा के कार्यकाल में ही यह सब हो सका है.
भारत को मोदी ने दी अंतरराष्ट्रीय पहचान