गोरखपुर :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को प्रदर्शित किया. उन्होंने लोगों के कल्याण और समृद्धि की कामना की. इसके बाद सीएम ने गौशाला में जाकर गायों को गुड़ और चना भी खिलाया. हर खास मौके पर सीएम योगी रुद्राभिषेक और हवन पूजन जरूर करते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष पर पहली जनवरी 2024 को भी उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में हवन किया था.
अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ ही गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का सपना साकार हो गया है. इसे लेकर सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव का अभिषेक (रुद्राभिषेक) किया. शनिवार से मुख्यमंत्री गोरखपुर प्रवास पर हैं. उन्होंने करीब 106 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने का कार्य किया. काशी विश्वनाथ में ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे रिपोर्ट पर भी उन्होंने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि भारत को इतिहास के दायरे में नहीं बांधा जा सकता. गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. विद्वत आचार्य एवं पुरोहितगण ने रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया.