उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी बोले- कभी फिसड्डी रहा यूपी अब देश के विकास का ग्रोथ इंजन, हर तरफ सुख और शांति - Shri Krishna Janmashtami

देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. यूपी के मंदिरों , पुलिस थाना-चौकी और हर घर में सजावट की गई है. जन्माष्टमी पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए तो शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया.

Etv Bharat
कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएम योगी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 9:15 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस ने हानि-लाभ की चिंता के बिना कर्म को प्रधान माना है. जिस पुलिस और प्रदेश को सबसे फिसड्डी मान लिया गया था, वह देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है. कानून व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत कर रहा है. प्रदेश में हर ओर सुख, शांति व सद्भावना है. प्रदेश के सभी 1585 थानों, 75 पुलिस लाइंस, 90 से अधिक जेलों में भव्यता से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. लेकिन 10 साल पहले यह संभव नहीं था. सरकारें डरती थीं कि आयोजन करेंगे तो क्या लाभ होगा. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इसके पहले सीएम ने दीप प्रज्ज्वलन व भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया.

बुरा करेंगे तो पाप से कोई मुक्त नहीं कर सकताःसीएम योगी ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता में भगवान कृष्ण भी अर्जुन से यही कहते हैं कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन... हे अर्जुन, तुम कर्म करो, फल की चिंता न करो. हम अक्सर कर्म से पहले लाभ-हानि की चिंता करते हैं. ऐसा करने से हम उसके पुण्य से वंचित हो जाते हैं. अच्छा करेंगे तो अच्छा होगा, बुरा करेंगे तो पाप से कोई मुक्त नहीं कर सकता. लोककल्याण का कार्य किया है तो उसके पुण्य से कोई ताकत वंचित नहीं कर सकती. कर्म की प्रेरणा महत्वपूर्ण है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते सीएम योगी. (Photo Credit; UP Government)
2047 तक भारत को बनाएंगे विकसितः सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मुख्य समारोह में पीएम ने कहा था कि अगले 25 वर्ष की कार्ययोजना के मुताबिक कार्य करना है. यानी 2047 की जो पीढ़ी होगी, उसे हम विकसित भारत देंगे. हर चेहरे पर खुशहाली होगी. कहीं दुख, दरिद्रता, अराजकता, गुंडागर्दी नहीं होगी. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी होगा. इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे. पंचप्रण में सबसे महत्वपूर्ण प्रण नागरिक कर्तव्य है.मेरा हर कर्म देश के नाम होगाःसीएम ने कहा कि हमारे मन में विरासत के प्रति गौरव की अनुभूति होनी चाहिए. विरासत का सम्मान करते हुए विकास को बढ़ाएंगे. हर कोई अपने क्षेत्र में नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करे. हमारे सामने लक्ष्य होना चाहिए कि मेरा हर कर्म देश के नाम होगा. देश के लिए सब कुछ समर्पित करुंगा, इस भाव के साथ कार्य करेंगे तो प्रभु की कृपा बनी रहेगी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा, संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, मुख्य सचिव मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे.
इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम को प्रधानमंत्री के काम में दखल नहीं देना चाहिए: अखिलेश
वहीं, सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान कृष्ण के दर्शन किए और भजन कीर्तन में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. बांग्लादेश पर दिए गए बयान पर अखिलेश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. कम से कम प्रधानमंत्री का तो उन्हें रोल अदा नहीं करना चाहिए. यह काम प्रधानमंत्री और भारत सरकार है कि किस देश के साथ कैसे संबंध रखने है. यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री ये काम कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली वाले उन्हें समझाए कि उनके मामलों में हस्तक्षेप न करें. अखिलेश ने कहा कि उप चुनाव में जनता समाजवादियों के संग है. जनता संग है तो क्या करेगा वो संघ जो चोरी चुपके से रणनीति बना रहा है. उन्होंने कहा की हम सब वह लोग हैं जो PDA परिवार का सम्मान चाहते हैं, राजनीतिक रूप से भी और समाज में भी. हजारों साल से PDA परिवार ने इस तरह का व्यवहार देखा है.


इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश जैसे होंगे हालात; अखिलेश ने किया पलटवार- भय फैला जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details