लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस ने हानि-लाभ की चिंता के बिना कर्म को प्रधान माना है. जिस पुलिस और प्रदेश को सबसे फिसड्डी मान लिया गया था, वह देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है. कानून व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत कर रहा है. प्रदेश में हर ओर सुख, शांति व सद्भावना है. प्रदेश के सभी 1585 थानों, 75 पुलिस लाइंस, 90 से अधिक जेलों में भव्यता से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. लेकिन 10 साल पहले यह संभव नहीं था. सरकारें डरती थीं कि आयोजन करेंगे तो क्या लाभ होगा. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इसके पहले सीएम ने दीप प्रज्ज्वलन व भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया.
CM योगी बोले- कभी फिसड्डी रहा यूपी अब देश के विकास का ग्रोथ इंजन, हर तरफ सुख और शांति - Shri Krishna Janmashtami
देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. यूपी के मंदिरों , पुलिस थाना-चौकी और हर घर में सजावट की गई है. जन्माष्टमी पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए तो शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 26, 2024, 9:15 PM IST
सीएम को प्रधानमंत्री के काम में दखल नहीं देना चाहिए: अखिलेश
वहीं, सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान कृष्ण के दर्शन किए और भजन कीर्तन में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. बांग्लादेश पर दिए गए बयान पर अखिलेश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. कम से कम प्रधानमंत्री का तो उन्हें रोल अदा नहीं करना चाहिए. यह काम प्रधानमंत्री और भारत सरकार है कि किस देश के साथ कैसे संबंध रखने है. यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री ये काम कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली वाले उन्हें समझाए कि उनके मामलों में हस्तक्षेप न करें. अखिलेश ने कहा कि उप चुनाव में जनता समाजवादियों के संग है. जनता संग है तो क्या करेगा वो संघ जो चोरी चुपके से रणनीति बना रहा है. उन्होंने कहा की हम सब वह लोग हैं जो PDA परिवार का सम्मान चाहते हैं, राजनीतिक रूप से भी और समाज में भी. हजारों साल से PDA परिवार ने इस तरह का व्यवहार देखा है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश जैसे होंगे हालात; अखिलेश ने किया पलटवार- भय फैला जिम्मेदार