बांदा : जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां पर अज्ञात वाहन ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो के परखचे उड़ गए और ऑटो में सवार एक किशोर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर सभी लोग अपने गांव जा रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
गिरवां क्षेत्र के खुरहण्ड इलाके में हुई घटना: हादसा गिरवा थाना के खुरहण्ड क्षेत्र के बिलगांव रोड पर हुआ. मंगलवार की रात लगभग 9 बजे खुरहण्ड से सवारियों को लेकर पिस्टा गांव जा रहे एक ऑटो को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पिस्टा गांव के रहने वाले चालक प्रदीप कुमार, अमित कुमार, साधु और रामसनेही गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लेकर आई. जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार, साधू व 12 वर्षीय किशोर अमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामसनेही की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने बताया कि मंगलवार की रात एक ऑटो को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं एक घायल का कानपुर में इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े : महराजगंज में बारातियों के स्वागत के दौरान फायरिंग, युवक को लगी गोली