लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की रात को दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को महाकुंभ 2025 का लोगो भेंट किया. कुंभ की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की. साथ ही उपचुनाव के दौरान रहने वाली पार्टी की रणनीतियों पर भी बात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
बता दें कि, अगले साल होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर संगमनगरी में जोरदार तैयारी की जा रही है. प्रयागराज में दर्जनों की संख्या में परियोजनाएं चल रही हैं. कुंभ के लोगो की भी लॉन्चिंग की जा चुकी है. मुख्यमंत्री लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. लखनऊ से लेकर प्रयागराज में लगातार बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात करीब 8:30 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लखनऊ के लिए वापस रवाना हो गए.