उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मिले सीएम योगी, उपचुनाव की तैयारियों पर की चर्चा, महाकुंभ 2025 में आने का दिया निमंत्रण

सीएम योगी दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वापस लखनऊ लौटे

Etv Bharat
सीएम योगी ने जेपी नड्डा को कुंभ का लोगो किया भेंट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:32 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की रात को दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को महाकुंभ 2025 का लोगो भेंट किया. कुंभ की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की. साथ ही उपचुनाव के दौरान रहने वाली पार्टी की रणनीतियों पर भी बात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.

बता दें कि, अगले साल होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर संगमनगरी में जोरदार तैयारी की जा रही है. प्रयागराज में दर्जनों की संख्या में परियोजनाएं चल रही हैं. कुंभ के लोगो की भी लॉन्चिंग की जा चुकी है. मुख्यमंत्री लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. लखनऊ से लेकर प्रयागराज में लगातार बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात करीब 8:30 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लखनऊ के लिए वापस रवाना हो गए.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जहां बीजेपी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं एक सीट पर सहयोगी पार्टी रालोद चुनाव लड़ रही है. एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर पर बाद में चुनाव कराए जाएंगे. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. हर सीट पर कई मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार ढाई साल में 25 लाख घरों को सोलर पैनल से करेगी लैस, बनाए जाएंगे सोलर पार्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details