महराजगंज :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरक्षपीठ चौक से गहरा नाता है. सीएम बनने के बाद शुक्रवार को वह पांचवीं बार इस ऐतिहासिक स्थल पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने पांच घंटे के प्रवास के दौरान लगभग 940 करोड़ रुपये की 503 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इससे जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी. दीपावली से पहले सीएम योगी जिले के जनता को कई सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौक नगर पंचायत में महंत गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा एक भव्य स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह सोनाड़ी मंदिर का दौरा करेंगे. इससे इस धार्मिक स्थल का भी विशेष महत्व बढ़ेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चौक क्षेत्र में जोश और उत्साह का माहौल है. सीएम यहां 4 घंटे रहेंगे, जबकि छावनी में वह 45 मिनट तक रुकेंगे. करीब 5 घंटे तक वह जिले में रहेंगे.
मुख्यमंत्री का दौरा जिले के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम रहेगा. उनके कार्यक्रम में सबसे पहले सदर विधानसभा के चौक स्थित नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम और नगर पंचायत भवन का उद्घाटन शामिल है. इन परियोजनाओं से स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, नगर पंचायत परिसर में एक जनसभा का आयोजन भी होगा.