उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई नेताओ को दिया महाकुंभ का निमंत्रण - MAHAKUMBH 2025

दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को भेंट किया महाकुंभ का विशेष चिह्न.

CM योगी ने दिल्ली में कई नेताओ को दिया महाकुंभ का निमंत्रण
CM योगी ने दिल्ली में कई नेताओ को दिया महाकुंभ का निमंत्रण (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 8:24 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया. सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की.

इन सभी विशिष्टजनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे. उन्होंने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया.

इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह और फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए. इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की.

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया. उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे.


यह भी पढ़ें :लखनऊ के युवा संगीतकारों ने संगीत मंथन से तैयार की महाकुंभ की वाणी, आप भी सुनें..

यह भी पढ़ें :अखिलेश का PDA पत्रकार कर रहा महाकुंभ की खामिया उजागर, जवाब देने उतरे भाजपा के प्रवक्ता और इनफ्लुएंसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details