प्रयागराज :13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंम्भ मेले की शुरुआत होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है. 4 डेडलाइन देने के बाद भी महाकुंम्भ का किसी विभाग का काम पूरा नहीं हो सका है. यही कारण है कि सीएम योगी दिसम्बर माह में पांचवी बार आज प्रयागराज के दौरे पर पहुँचे हैं. जहां पर सीएम योगी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन भी सीएम योगी के द्वारा किया गया. सीएम योगी ने ऐरावत घाट का निरीक्षण कर मां गंगा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया.
आज दिन में CM करीब 12 बजे नैनी में हेलीकॉप्टर से पहुचें. जहां से वो सीधे बायो सीएनजी प्लांट पर गये और उसका अनावरण किया. सीएम योगी ने मेला में बने ऐरावत घाट और त्रिवेणी संगम घाट संगम नोज का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में बने आईसीसीसी सभागार में अफ़सरों के साथ महाकुंम्भ के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसी बैठक में सीएम योगी ने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अफसरों को अंतिम तारीख दी. क्योंकि अब महाकुंम्भ का पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को होगा जबकि पहला स्नान पर्व 14 जनवरी को होना है.
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अफसर देर रात तक बैठक करते रहे. जबकि मेला क्षेत्र में सीएम के भ्रमण करने वाले क्षेत्रों में रात में भी कार्य किया गया. जिससे कि सीएम को कहीं पर कोई कमी न दिखे. महाकुम्भ से जुड़े कार्यों में तय समय से पूरा न होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसम्बर महीने में पांचवी बार प्रयागराज आएं. दिसम्बर महीने में इससे पहले क्रमशः 7,12,13 औऱ 23 को सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में पधार चुके हैं और मेले से जुड़ी तैयारियों को नजदीकी से देखा. यही नहीं नवम्बर महीने के आखिरी में भी सीएम योगी मेले की तैयारियों को देखने के साथ स्थलीय निरीक्षण करने आये थे.
महाकुंभ के कार्यो को लेकर गंभीर हैं सीएम :महाकुंम्भ के कार्यों को समय से पूरा करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं वो मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की लगातार प्रगति देखने आते रहे हैं. उन्होंने विभागों के सभी कामों को 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया था. हालांकि डेडलाइन बीतने के बाद भी मेला क्षेत्र में किसी विभाग का काम शत प्रतिशत तक पूरा नहीं हुआ है.
सीएम ने की निर्णायक समीक्षा बैठक : सीएम योगी ने यमुनापार के नैनी में बने बायो सीएनजी प्लांट का उदघाटन किया. इसके साथ ही योगी ने संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट का निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अफ़सरों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसके बाद फाफामऊ से सिटी को जोड़ने वाले गंगा पुल के बराबर में बन रहे अस्थायी स्टील ब्रिज के निर्माण का कार्य भी देखने भी गए.
सीएम योगी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि, महाकुंम्भ के सभी कार्य जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि मुख्य स्नान पर्वों, अमृत स्नान शाही स्नान के दिन कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं चलेगा. उन दिनों में संतों और श्रद्धालुओं के व्यवस्था में लोग रहेंगे.
वहीं सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 144 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दिन 8 करोड़ लोग संगम में डुबकी लागने आ सकते हैं. मुख्य स्नान पर्वो के दिन मेला क्षेत्र में कोई भी प्रोटोकॉल काम नहीं करेगा क्योंकि सारे अधिकारी कर्मचारी संतों और श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहेंगे. इसके साथ मेला क्षेत्र में मुख्य स्नान पर्वो पर आसमान से पुष्प वर्षा की जाएगी.प्रयागराज दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने नए साल के एक दिन पहले ही बधाई दी है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि महाकुंम्भ की शरुआत से पहले प्रयागराज शहर का कायाकल्प करने का काम पूरा हो गया है. शहर में 200 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है सड़कों को टू लेन से फोरलेन, फोरलेन से 6 लेन बनाया जा चुका है. इसके साथ ही 14 फ्लाई ओवर या रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है जिसमें से 13 फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो चुका है. रेलवे स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है इसके साथ ही स्टेशन और उसके बाहर भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. जिसके लिए रेलवे और जिला प्रशासन ने मिलकर काम किया है.
बॉयो सीएनजी प्लांट का किया उदघाटन :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के नैनी में बनाये गए बायो सीएनजी प्लांट की शुरुआत की. इस प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद तैयार होगी. प्रयागराज शहर में घरों, होटल, रेस्टोरेंट्स और विभिन्न मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है अब इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपए सालाना कमाई करने वाला प्लांट तैयार कर चुका है. जिस प्लांट में कचरे में फेंके जाने वाले सब्जी, फल, फूल या जूठन से हर दिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद तैयार होगी. सीएम योगी के हाथ से शुरू हुई, इस बायो सीएनजी प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 343 टन प्रति दिन की है जबकि अभी हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद भी बनायी जाएगी.
प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से नगर निगम को आय होगी. उसके साथ ही हर दिन 200 टन गीले कचरे का निस्तारण भी हो सकेगा. इसके अलावा शहर की हवा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में यह प्लांट सहयोगी बनेगा.
यह भी पढ़ें :प्रयागराज महाकुंभ; आनंद अखाड़े ने भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़ी थी लड़ाई, जानिए परंपरा और मान्यताएं