लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को धनतेरस से पहले दीपावली का गिफ्ट दिया है. योगी सरकार ने 12 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए (महंगाई भत्ते) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए 53 फीसदी मिला करेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में पिछले बुधवार को ही 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य सरकार भी जल्द दी डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी. योगी सरकार की इस घोषणा से 8 लाख राज्य कर्मचारी और 4 लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे.
योगी सरकार ने इससे पहले 23 अक्टूबर यानी बीते कल राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा की थी. माना जा रहा है कि बढ़ा हुआ डीए और बोनस दीपावली से पहले आने वाली सैलरी और पेंशन में जुड़कर आएगा.