उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी की गारंटी, हर हाथ को देंगे काम; CM योगी ने किया ऐलान - FOUNDATION DAY OF GIDA

सीएम योगी ने गीडा के स्थापना दिवस पर 1068 करोड़ के निवेश से जुड़ी 79 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

सीएम योगी ने गीडा में किया परियाजनाओं का लोकार्पण.
सीएम योगी ने गीडा में किया परियाजनाओं का लोकार्पण. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 7:51 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यह औद्योगिक क्षेत्र पूर्वांचल में उद्योगों की स्थापना का बड़ा केंद्र बन रहा है. अब इसके पास उद्योगों की स्थापना के लिए लैंड बैंक की भी कोई कमी नहीं है. अपराधियों का बोलबाला खत्म करते हुए यहां सुरक्षित माहौल बनाया है.

सीएम ने कहा कि निवेशक बेहिचक यहां आकर अपना उद्योग लगा रहे हैं और भविष्य में भी लगाने की लगातार पहल जारी है. जिसका परिणाम है कि इसके स्थापना दिवस पर 1068 करोड़ के निवेश से जुड़ी 79 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही 300 करोड़ रुपये की परियोजना लगाकर यहां पर उद्योग संचालित करने वाले उद्योगपतियों को भी उनका लाभांश वितरित किया गया है. गीडा मौजूदा समय में 800 एकड़ क्षेत्रफल में अपना विस्तार कर चुका है. धुरियापार क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए 5500 एकड़ भूमि भी लैंड बैंक के रूप में एकत्रित कर चुका है. जिससे यहां उद्योगों की बहार आएगी और रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही परिणाम है कि आज यहां खूब निवेश तो आ ही रहा है, युवाओं के लिए रोजगार भी लगातार बढ़ रहा है. यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है. उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है. 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा. गीडा स्थित नाइलिट कैम्पस से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ किया. समारोह के दौरान सीएम ने गीडा में आयोजित दो दिवसीय ट्रेड शो का भी उद्घाटन भी किया.
40 लाख करोड़ के निवेश से डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार की गारंटीमुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबारी सुगमता), शानदार रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी और उद्योगों की मांग के अनुरूप सुदृढ़ लैंड बैंक के चलते आज प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इतने बड़े पैमाने पर निवेश के धरातल पर उतरने का मतलब है डेढ़ करोड़ (एक सौ पचास लाख) नौजवानों को रोजगार की गारंटी. उन्होंने कहा कि यूपी के हर जिले में बेहतरीन माहौल बना है. प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है. यह सब सार्थक प्रयासों से संभव हुआ है.
नए औद्योगिक क्षेत्र के मॉडल को देखते सीएम. (Photo Credit; ETV Bharat)
हर निवेश विकास का एक मॉडलसीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक एक ट्रिलियन डॉलर योगदान देने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए विकास, रोजगार और निवेश भी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है. पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है लेकिन प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है. उन्होंने कहा कि हर निवेश विकास का एक मॉडल है.

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रगति के आधारःगीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को बदहाली के अतीत से खुशहाली के नए दौर में प्रवेश करते देखा है. नंदी ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में समाज का प्रत्येक वर्ग, जनपद परिवर्तन का साक्षी बना है. आज उनके मार्गदर्शन में यूपी की पहचान उस संगम के रूप में हुई है. जहां सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का मिलन हो रहा है. सीएम योगी के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत सात सालों से प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं है। गीडा निवेशकों के पसंदीदा स्थानों में शामिल हो चुका है.


इन्हें मिला भूखंड आवंटन पत्र और इंसेटिवःस्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने दस निवेशकों को इंसेंटिव देकर उनको और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सीएम के हाथों वरुण बेवरेजेज, गैलेंट इस्पात, एसएलएमजी बेवरेजेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट्स, श्री सीमेंट, आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड, स्पर्श इंडस्ट्रीज, सैमसंग इंडिया और एलजी के प्रमुखों/निदेशकों को इंसेंटिव राशि का प्रतीकात्मक चेक प्राप्त हुआ. इसी क्रम में सीएम ने जिन निवेशकों को आज भूखंड आवंटन का पत्र दिया उनमें एपीएल, अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक, मॉडर्न पैकेजिंग, विशाल वीडियो एंड अप्लायंसेज और एसएस एसोसिएट्स के प्रमुख/निदेशक शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में कोका-कोला और बिसलेरी सहित कई कंपनियां लगाएंगी प्लांट, 5 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated : Nov 30, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details