गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक कार्यक्रम में होलिका दहन का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अत्याचारी और अन्यायी व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसका एक दिन अंत सुनिश्चित है. कुछ ऐसा ही संदेश होलिका दहन के दिन देश और समाज के बीच में, हिरण्यकश्यप के अत्याचारी प्रवृत्ति के नाश से जाता है.
सीएम योगी पिछले 97 वर्षों से गोरखपुर के पांडेयहाता बाजार से निकलने वाली भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को, रविवार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भक्त प्रहलाद की आरती उतारी. लोगों के बीच में फूलों की वर्षा करके होली का माहौल बनाया और लोगों को संबोधित किया.
कहा कि जहां भक्ति है वहां स्वयं शक्ति होती है. यह संदेश हमें होलिका दहन से जुड़े भक्त प्रहलाद की भक्ति से मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच में यहां पर उपस्थित हुआ और हम सब यह जानते हैं कि पिछले 97 वर्षों से यह शोभायात्रा पांडेय हाता से, नगर के विभिन्न भागों को होते हुए फिर इसी स्थान पर समाप्त होती है, जहां होलिका दहन होगा.
यह कार्यक्रम सत्य, न्याय और धर्म की विजय के उपलक्ष्य में उत्साह के साथ मनाते हुए आगे बढ़ता है. इसी संकल्प के साथ भक्त प्रहलाद ईश्वर की भक्ति के साथ सन्मार्ग पर चलते हैं. लोक कल्याण का मार्गदर्शन करते हैं, जिसका परिणाम है स्वयं ईश्वर भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में इस धरा धाम पर अवतरित होते हैं और अत्याचारी का अंत करते हैं.
योगी ने कहा कि आज के अवसर पर मैं आप सबको आह्वान करता हूं कि हमारे पर्व और त्योहार शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं. उसे हमें कायम रखना चाहिए. भेदभाव से मुक्त होकर हम लोग उत्साह और उमंग के साथ एक दूसरे से दूरियों को समाप्त करते हुए इस पर्व को मनाएं.