लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में शुक्रवार को 701 वन दारोगा को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इनमें से 140 युवतियां भी शामिल हैं. नियुक्ति पत्र पाने के बाद वन दरोगाओं के चेहरे खिल उठे. रोजगार देने के लिए सरकार का आभार जताया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रकृति को गैस चैंबर बनने से अगर कोई रोक सकता है तो वह वन एवं पर्यावरण विभाग और उसके कार्मिक हैं.
नवनियुक्त नवनियुक्त वन दरोगाओं ने सीएम का जताया आभार. (Video Credit; ETV Bharat) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी नौकरी जब कोई पाता है तो वह निश्चिंत होकर अपने दायित्वो को भूल जाता है. जबकि उसको चाहिए कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासन के प्रति ईमानदार हों. पिछले सात वर्षों से हमने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया. एक चीज हमने किया कि जब नियुक्ति पत्र दें तो हम संवाद स्थापित करते हैं.
नियुक्ति प्रक्रिया में शुचिता पारदर्शिता बरकरार रहे यही हम आयोगों से कहते आ रहे हैं. पिछले सात वर्षों ने सात लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. कल ही हमने दुनिया की सबसे बड़ी नौकरी का परीक्षाफल घोषित किया. 60 हजार से ज्यादा पदों पर करीब 50 लाख अभ्यर्थी थे. आज कई देशों की आबादी 50 लाख नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि अब वह समय गया जब कोई सरकारी भर्ती निकलती थी तो महाभारत के सारे नातेदार रिश्तेदार निकल पड़ते थे. अब किसी भी युवा के साथ भेदभाव नहीं होता. सरकार आपसे इसीलिए अपेक्षा भी करती है. जब पारदर्शी तरीके से आपके चयन को करती है तो आपकी भी राज्य और देश के प्रति जिम्मेदारी बनती है.
इसे भी पढ़ें-पोल्ट्री फार्म खोलने वालों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, नई नीति के तहत दे रही बेहतरीन सुविधाएं