पीलीभीत :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई महंत योगी शांतिनाथ का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. योगी शांतिनाथ के निधन की खबर के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ आश्रम में जमा हो गई. भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है. महंत योगी शांतिनाथ के निधन की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर गोरखपुर मठ तक दे दी गई है.
आश्रम के संत के मुताबिक, न्यूरानपुर में स्थित आश्रम में रह रहे महंत योगी शांतिनाथ का मंगलवार मध्य रात्रि में निधन हो गया. आश्रम के लोगों को जब महंत योगी शांतिनाथ के निधन की खबर मिली तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. तमाम समर्थक आश्रम में जमा हो गए, वहीं योगी शांतिनाथ के साथ आश्रम में रहने वाले अन्य संतों ने पूरे मामले की सूचना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर मठ को दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई थे शांतिनाथ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से योगी शांतिनाथ का गहरा नाता था. योगी शांतिनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई थे. बीते दिनों पीलीभीत में कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ उनके आश्रम भी पहुंचे थे. जिले के कई बड़े नेता और अधिकारी नूरनपुर स्थित योगी शांतिनाथ के आश्रम में आया जाया करते थे.
योगी शांतिनाथ के निधन की खबर से इलाके के लोगों को गहरा दुख पहुंचा है. इलाके के लोग बड़ी तादाद में योगी शांतिनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं. मौके पर पहुंच रहे लोगों की भीड़ को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.