उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में महंत योगी शांतिनाथ का निधन; CM YOGI के गुरु भाई थे, अंतिम दर्शन के लिए आश्रम में लगी भीड़ - MAHANT YOGI SHANTINATH

भीड़ को देखते हुए मौके पर तैनात की गई पुलिस, मंत्री जितिन प्रसाद ने व्यक्त किया शोक

पीलीभीत में महंत योगी शांतिनाथ
पीलीभीत में महंत योगी शांतिनाथ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 1:52 PM IST

पीलीभीत :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई महंत योगी शांतिनाथ का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. योगी शांतिनाथ के निधन की खबर के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ आश्रम में जमा हो गई. भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है. महंत योगी शांतिनाथ के निधन की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर गोरखपुर मठ तक दे दी गई है.

जानकारी देते आश्रम के संत (Video credit: ETV Bharat)

आश्रम के संत के मुताबिक, न्यूरानपुर में स्थित आश्रम में रह रहे महंत योगी शांतिनाथ का मंगलवार मध्य रात्रि में निधन हो गया. आश्रम के लोगों को जब महंत योगी शांतिनाथ के निधन की खबर मिली तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. तमाम समर्थक आश्रम में जमा हो गए, वहीं योगी शांतिनाथ के साथ आश्रम में रहने वाले अन्य संतों ने पूरे मामले की सूचना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर मठ को दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई थे शांतिनाथ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से योगी शांतिनाथ का गहरा नाता था. योगी शांतिनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई थे. बीते दिनों पीलीभीत में कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ उनके आश्रम भी पहुंचे थे. जिले के कई बड़े नेता और अधिकारी नूरनपुर स्थित योगी शांतिनाथ के आश्रम में आया जाया करते थे.


योगी शांतिनाथ के निधन की खबर से इलाके के लोगों को गहरा दुख पहुंचा है. इलाके के लोग बड़ी तादाद में योगी शांतिनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं. मौके पर पहुंच रहे लोगों की भीड़ को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

भारत सरकार के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने योगी शांतिनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीलीभीत के मुड़िया न्यूरानपुर के नाथ संप्रदाय से जुड़े महंत योगी शांति नाथ के असामयिक निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. महंत जी का निधन आध्यात्मिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व उनके अनुयायियों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

भावभीनी श्रद्धांजलि!

यह भी पढ़ें : विजयादशमी पर श्रद्धालुओं ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी को तिलक लगाकर लिया आशीर्वाद

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की दो टूक, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत, आरजकता स्वीकार नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details