दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाला INDI गठबंधन, तो दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाला एनडीए: सीएम योगी - CM yogi in prabuddh varg sammelan - CM YOGI IN PRABUDDH VARG SAMMELAN

Prabuddh Varg Sammelan in Ghaziabad: गाजियाबाद में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया.

CM YOGI IN PRABUDDH VARG SAMMELAN
CM YOGI IN PRABUDDH VARG SAMMELAN

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:UP के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश की तकदीर को बदल सकता है. कश्मीर से धारा 370 को हटा दी गई. यह आतंकवाद और उग्रवाद पर प्रहार है. साथ ही यह संदेश भी जाता है कि भारत में अब आतंकवाद और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक फैमिली फर्स्ट को लेकर इंडी गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाला एनडीए है.

उन्होंने कहा कि मैं 1998 से सांसद रहा, लेकिन हम लोग गाजियाबाद आने में हिचकते थे. यह केवल अपराध और गंदगी के लिए जाना जाता था, लेकिन आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है. पहले कांवड़ यात्रा इसलिए नहीं निकलती थी कि कुछ लोगों को इस यात्रा के निकलने से कष्ट होगा. जबकि, आज सनातन संस्कृति का सम्मान हो रहा है. आप सभी लोग समाज को नेतृत्व प्रदान करते हैं. आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें.

यह भी पढ़ें-AAP का दावा- केजरीवाल के समर्थन में 31 मार्च को महारैली होगी ऐतिहासिक, घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. देश में रैपिड रेल की शुरुआत हो गई है. पहले कोई गाजियाबाद आना नहीं चाहता था, लेकिन अब कोई गाजियाबाद छोड़ना नहीं चाहता है. रोड कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हुई है. गाजियाबाद से मेरठ होते हुए गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधा प्रयागराज का सफर तय किया जा सकेगा. इतना ही नहीं पहले यूपी में बेटिया और व्यापारी सुरक्षित नहीं हुआ करते थे, जबकि आज यूपी में अपराधी सुरक्षित नहीं है. यह सब आपके वोट से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करें, ऐसा संभव नहीं हो सकता. ऐसे में प्रभुत्व वर्ग के हर व्यक्ति को स्वयं प्रत्याशी बनना होगा.

यह भी पढ़ें-गुजरात में 2014 और 2019 जैसे नहीं होंगे नतीजे, I.N.D.I.A गठबंधन रुझान उलट देगा : कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details