नई दिल्ली/गाजियाबाद:UP के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश की तकदीर को बदल सकता है. कश्मीर से धारा 370 को हटा दी गई. यह आतंकवाद और उग्रवाद पर प्रहार है. साथ ही यह संदेश भी जाता है कि भारत में अब आतंकवाद और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक फैमिली फर्स्ट को लेकर इंडी गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाला एनडीए है.
उन्होंने कहा कि मैं 1998 से सांसद रहा, लेकिन हम लोग गाजियाबाद आने में हिचकते थे. यह केवल अपराध और गंदगी के लिए जाना जाता था, लेकिन आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है. पहले कांवड़ यात्रा इसलिए नहीं निकलती थी कि कुछ लोगों को इस यात्रा के निकलने से कष्ट होगा. जबकि, आज सनातन संस्कृति का सम्मान हो रहा है. आप सभी लोग समाज को नेतृत्व प्रदान करते हैं. आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें.