अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. कहा कि मैंने सपा नेता का बयान पढ़ा था, जिसमें वह कोलकाता में हुई घटना के आरोपी का समर्थन कर रहे थे. यह वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदरसा में हुई घटना पर कहा कि ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब बालिका के साथ हुई घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ आरोपियों को बचाने का प्रयास किया था. सवाल उठाया कि क्या ऐसे दुष्कर्मियों के साथ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं? क्या बेटी को सुरक्षा मिलनी चाहिए कि नहीं? वहीं कन्नौज में हुई घटना पर कहा कि एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही पकड़े गए हैं. लगता है कि इनकी पार्टी ही ऐसी हो गई है. यह लोग इसलिए बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं. आदत नहीं छूट रही है. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानून का झंडा है, इसका इस्तेमाल होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. नियुक्ति में भी भेदभाव होता था. हम कह रहे हैं कि हमने 6.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. अगर नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया तो वादा करता हूं कि उसकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त कर लेंगे. कुछ गलत किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी.