अलीगढ़ : थाना पालीमुकीमपुर के बनूपुरा इलाके में जमीन विवाद को लेकर किसान की हत्या का मामला सामने आया है. किसान का शव शनिवार को खेत के करीब जंगल में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव के हाथ-पैर अंगोछे से बंधे थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के बेटे ने अपने चाचा और ताऊ पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों के मुताबिक, गांव बनूपुरा निवासी रामवीर सिंह बघेल (65) खेती-बाड़ी करते थे. उनके परिवार में कृषि भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. 14 फरवरी की शाम को रामवीर सिंह अचानक लापता हो गए. परिवार ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह मिश्रीलाल के खेत के पास जंगल में उनका शव पड़ा मिला. परिजनों ने शव देखते ही हत्या की आशंका जताई और गांव में कोहराम मच गया.
मृतक के बेटे करन सिंह ने अपने ही चाचा और ताऊ पर हत्या का आरोप लगाया है. करन का आरोप है कि पिता को जान से मारने की धमकी पहले भी दी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक रामवीर सिंह की इलाके में कृषि भूमि थी, जिस पर उनके सगे भाइयों और भतीजों से विवाद चल रहा था. बेटे करन ने बताया कि विवाद के चलते परिवार के लोगों ने कई बार उनके पिता को धमकाया था और अब हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किये.
पुलिस क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने बताया कि मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ है कि हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शव की पहचान रामवीर सिंह के रूप में हुई है. परिजनों की तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में युवक की गला रेतकर हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव - FIROZABAD MURDER