संभल :सीएम योगी ने संभल में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने राहुल- प्रियंका के अयोध्या जाने की खबरों पर तंज कसा. कहा- मैंने सुना है कि भाई बहन दोनों अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जब इनकी सरकार थी, तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फल स्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं तब कहते हैं राम तो सबके हैं.
सीएम योगी ने लोगों से इनसे सावधान रहने की अपील की. कहा कि उन 'विषधरों' को वोट कतई नहीं जाना चाहिए, जो भारत माता की जय-जयकार और 'वंदे मातरम्' का गायन करने में संकोच करते हैं. सीएम ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए की गवर्नमेंट थी, तब इन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में सेंध लगाने का काम किया था. कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने अपने परिवार के लिए तो खूब कमाया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया.
यहां बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी के अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि राहुल-प्रियंका अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. इस पर सीएम योगी ने हमला बोला है. कहा है कि इन्होंने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे.