गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जमकर घेरा और दिल्ली के सिंहासन पर रामभक्त के बैठने की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रामद्रोही है. यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोग हैं वहीं दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले हैं. पूरे देश में एक ही स्वर है, "रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर". हर क्षेत्र से एक ही आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.
रामद्रोहियों के बहकावे में नहीं आना :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-सपा पर प्रहार करते हुए कहा राम मंदिर तो ठीक बना है, लेकिन राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. निषादराज के कोई भी अनुयायी रामद्रोहियों के साथ खड़े नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव में रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज आपके आंख में धूल झोंकने का प्रयास करेंगे, लेकिन बहकावे में नहीं आना है.
देश के विकास में जुटे हैं रामभक्त :आज रामभक्त देश के विकास के लिए, टूलेन से लेकर ट्वेल्व लेन सड़क बनाने के लिए, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एयरपोर्ट बनाने के लिए, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए, औद्योगिकीकरण के लिए काम कर रहे हैं. रामभक्त मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए हैं, जो बच गए हैं उन्हें चार जून के बाद सरकार बनने पर मिल जाएंगे. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, धुएं से मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन रामभक्त सरकार की ही देन है. 4 जून को जब फिर से रामभक्तों की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.