उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 8 लाख कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान; OPS वालों को 1800, NPS को 7000 रुपए देगी योगी सरकार - DIWALI 2024 BONUS

Yogi Government Announce Bonus: पुरानी पेंशन वालों को बोनस का बचा हुआ 5100 रुपया उनके जीपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. धनतेरस से पहले धनवर्षा.

Etv Bharat
यूपी के 8 लाख कर्मचारियों को दीपावली बोनस. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 2:27 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कमर्चारियों को दीपावली का गिफ्ट दिया है. दीपावली पर योगी सरकार ने बोनस देने का ऐलान कर दिया है. सीएम योगी की इस घोषणा से राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों को राहत मिली है. इससे पहले सीएम योगी के निर्देश पर राज्य कमर्चारियों को दीपावली से पहले ही अक्टूबर का वेतन जारी करने के आदेश दिए थे. अब सरकार ने कमर्चारियों को बोनस देने का भी ऐलान कर दिया है.

किस कर्मचारी को कितना मिलेगा बोनस:कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष बोनस दिया जाता है. पुरानी पेंशन पाने वालों के लिए बोनस का प्रावधान अलग है जबकि नई पेंशन पाने वालों के लिए या व्यवस्था अलग है. नई पेंशन (NPS) पाने वाले कर्मचारियों के अकाउंट में सीधे लगभग ₹7000 आते हैं. जबकि पुरानी पेंशन (OPS) पाने वाले कर्मचारियों के अकाउंट में 1800 रुपए आते हैं. बोनस का बचा हुआ ₹5100 रुपया उनके जीपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.

यूपी सरकार की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके जानकारी दी गई है. इसमें लिखा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस देने का सहर्ष निर्णय लिया है.

सरकार क्यों देती है बोनस:माना जाता है कि यह बोनस कर्मचारियों के लिए दीपावली का एक खर्च है जो हर साल सरकार उनको देती है.गजेटेड ऑफीसरों को इस सुविधा से वंचित किया जाता है.सुविधा केवल कर्मचारियों के लिए होती है जो राजपत्रित नहीं है.

30 अक्टूबर को आ जाएगी सैलरी:राज्य सरकार ने दीपावली से पहले सैलरी देने का आदेश सोमवार की शाम को किया था. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से यह आदेश जारी किया गया था जिसमें राज्य के सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन देने का ऐलान किया गया था, ताकि 31 अक्टूबर को होने वाली दीपावली वे अपने परिवार के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में मना सकें. इसके बाद में अब बोनस का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ेंःयूपी सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी, कब खाते में आएगा पैसा खटाखट, जानिए

Last Updated : Oct 23, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details