उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

योगी सरकार रचेगी इतिहास; अकबरनगर में सीएम योगी लगाएंगे पौधा, यूपी में 36 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने की तैयारी - CM Yogi Adityanath

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 3:21 PM IST

अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधरोपण (Plantation in UP) करके 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024' का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि विगत 7 वर्ष में प्रदेश के अंदर 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ: कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधरोपण करके 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024' का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' आह्वान पर शुरू हो रहे इस जनअभियान में प्रदेश सरकार एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण करके इतिहास रचेगी.


सीएम योगी के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जनपदों में इस जनअभियान का नेतृत्व करेंगे. इस जनअभियान में आमजन के साथ-साथ आधे दिन तक सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने गुरुवार को ही प्रदेश के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने और जनसहभगिता से पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विगत 7 वर्ष में प्रदेश के अंदर 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिसमें 75-80 प्रतिशत पौधे अब भी सुरक्षित हैं.


अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लखनऊ मंडल में सर्वाधिक चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, कानपुर मंडल में 2.96 करोड़, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 2.07 करोड़, बरेली में 1.91 करोड़, वाराणसी में 1.76 करोड़, मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 1.68 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आजमगढ़ में 1.30 करोड़, अलीगढ़ में 1.22 करोड़, मेरठ मंडल में 1.16 करोड़, बस्ती में 1.11 करोड़ व सहारनपुर मंडल में 90.23 लाख पौधे लगेंगे. पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी. पौधरोपण के लिए विभागवार लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.

वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को 14.29 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़, कृषि को 2.80 करोड़, उद्यान विभाग को 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.27 करोड़, राजस्व को 1.05 करोड़, नगर विकास को 44.97 लाख, उच्च शिक्षा को 22.54 लाख, रेशम को 14.19 लाख, लोक निर्माण को 14.93 लाख, रेलवे को 12.66 लाख, जलशक्ति को 13.41 लाख, बेसिक शिक्षा को 15.43 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 19.91 लाख, एमएसएमई को 15.55 लाख, औद्योगिक विकास विभाग को 7.73 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 11.63 लाख, गृह को 10 लाख, पशुपालन को 7.26 लाख, ऊर्जा को 5.60 लाख, सहकारिता को 7.60 लाख, आवास विकास को 8.38 लाख, रक्षा को 4.95 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 8.06 लाख, श्रम को 2.69 लाख, परिवहन विभाग को 2.53 लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे उत्साह और उमंग के साथ वृक्षारोपण करें. वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाएं. पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा लगाने को दें. सड़कों के किनारे-किनारे व डिवाइडर पर पौधे लगाए जा सकते हैं. नदियों के किनारे भी उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने चाहिए. विविध प्रकार के पौधे लगाए जाएं. कहीं छायादार वृक्ष हों, कहीं फलदार तो कहीं इमारती लकड़ी वाले तो कहीं औषधीय पौधे लगाएं. नदियों के किनारे, अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण करें. पीपल, पाकड़, जामुन, आम, नीम, गुटेल, बरगद, हरसिंगार, मौलश्री, चितवन, अर्जुन आदि के पौधे लगाएं. पूर्वजों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की स्मृति में वाटिका बनाएं. पौधरोपण के साथ ट्री-गार्ड भी लगाएं. यह सुनिश्चित करें कि किस पौधे की देखभाल कौन करेगा-कैसे करेगा? पौधों के साथ सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी करें.

यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व में खिला अनोखा फूल, विश्व में युलोफ़िया ओबटुसा' ऑर्किड के बचे हैं 30-40 पौधे - Dudhwa Tiger Reserve

यह भी पढ़ें : छह सालों में रोपे गए 130 करोड़ पौधे, देखभाल न होने से सूख गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details