लखनऊ: कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधरोपण करके 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024' का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' आह्वान पर शुरू हो रहे इस जनअभियान में प्रदेश सरकार एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण करके इतिहास रचेगी.
सीएम योगी के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जनपदों में इस जनअभियान का नेतृत्व करेंगे. इस जनअभियान में आमजन के साथ-साथ आधे दिन तक सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने गुरुवार को ही प्रदेश के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने और जनसहभगिता से पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विगत 7 वर्ष में प्रदेश के अंदर 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिसमें 75-80 प्रतिशत पौधे अब भी सुरक्षित हैं.
अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लखनऊ मंडल में सर्वाधिक चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, कानपुर मंडल में 2.96 करोड़, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 2.07 करोड़, बरेली में 1.91 करोड़, वाराणसी में 1.76 करोड़, मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 1.68 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आजमगढ़ में 1.30 करोड़, अलीगढ़ में 1.22 करोड़, मेरठ मंडल में 1.16 करोड़, बस्ती में 1.11 करोड़ व सहारनपुर मंडल में 90.23 लाख पौधे लगेंगे. पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी. पौधरोपण के लिए विभागवार लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.