आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सीएम योगी ने पहले शमशाबाद के एपी कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनसमर्थन में चौपाल लगाई और विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि INDI गठबंधन में वो दल मिल रहे हैं, जो कभी एक दूसरे के विरोधी रहे हैं.
INDI गठबंधन में ये दल तो मिल रहे हैं. मगर, इन दलों के दिल नहीं मिल रहे हैं. सीएम योगी ने आगरा के सुर सदन सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा कि, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाई है. अब यूपी में हर बूथ पर 370 वोट से अधिक भाजपा के लिए डलवाने हैं.
आगरा में तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग है. 12 अप्रैल 2024 से नामांकन की शुरुआत होगी. भाजपा ने आगरा में दोनों सीटों पर मौजूदा सांसद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सीएम योगी आगरा के शमशाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे. कहा कि पहले त्योहारों पर कर्फ्यू लगता था. आज शांति है.
आज यूपी में कांवड़ यात्रा भी निकल रही है. माफिया मुख्तार की मौत पर पहली बार परोक्ष रूप से बयान दिया. उन्होंने अपराधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि, अभी तक अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल पहुंचते थे. अब तो वहां भी जाने से डर रहे हैं. अपराधी कह रहे हैं बस हमारी जान बख्श दो.
सीएम ने कहा कि, आगरा ही नहीं, पूरे देश में विपक्ष को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. आज देश को बदलते देख रहे हैं. दुनिया में भारत का सम्मान नहीं है. आज भारतवासी दुनिया में कहीं भी जाकर गर्व से बोलता है कि, मैं भारतवासी हूं. तो दुनिया पूछती है कि मोदी का भारत.
उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस पर आज 190 से अधिक देश जुड़ते हैं. कुंभ जैसे बड़े आयोजन यूनेस्कों की सूची में आते हैं. आज भारत के अंदर घुसपैठ नहीं हो सकती है. दुश्मन भारत की सीमा में नहीं घुस सकता है. दुश्मन को पता है कि, भारत जो प्रतिक्रिया देगा. उसकी कीमत दुश्मन की कई पीढ़ियां चुकाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि, किसने सोचा था कि हर घर में शौचालय होगा? हर गरीब के पास घर होगा. स्मार्ट फोन काम को आसान कर देगा. हर काम स्मार्ट फोन से हो रहा. यह नए भारत की तस्वीर है. 7 सालों में यूपी में मोदी के मार्गदर्शन में विकास किया है.
सुरक्षा की बात करते हैं तो यूपी की बात करते हैं. जब देश के अंदर इतनी बड़ी आबादी के लिए बुनियादी सुविधा हर तबके तक पहुंचाने की बात होती है. तो उप्र एक लीड के रूप में देश में दिखता है.