उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम योगी आदित्यनाथ - Global Investors Summit

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Gorakhpur) रविवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार (Employment from Global Investors Summit) मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 6:03 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में, प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनसे 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी. इसके लिए जरूरी है कि सभी आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान इंडस्ट्री की मांग को समझकर, उसके अनुरूप ट्रेड व पाठ्यक्रम तैयार करें. युवाओं को जाब व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए.

सीएम योगी रविवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में, वृहद रोजगार मेला एवं चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को ट्रेनिंग से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के साथ युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.

इस योजना में आधा मानदेय सरकार व आधा इंडस्ट्री द्वारा दिया जाता है. इससे युवा अपने शिक्षा के दौरान परिवार पर न निर्भर होकर आत्मनिर्भर रहेगा. उसको शिक्षा के साथ मानदेय भी प्राप्त होगा.सीएम ने इस बात और प्रसन्नता जताई कि एक वर्ष में दूसरी बार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है.

इसमें लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो नौजवान आज यहां प्लेसमेंट नहीं पाए हैं वे प्रयास करते रहें, उनके लिए भी शासन द्वारा रोजगार सृजन का कार्य हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाथ को काम आज उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता है. आज का उत्तर प्रदेश नए भारत का एक नया उत्तर प्रदेश है. जहां हर क्षेत्र में सफलता के नित नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं. विकास के नए माडल दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डाटा टेक्नोलॉजी से जुड़कर व्यावसायिक शिक्षा विभाग वैश्विक मानक के अनुरूप नए कोर्सेज के लिए कार्य कर रहा है.

पिछले दिनों में पूरे विश्व में कुशल एवं योग्य युवाओं की मांग हो रही है. शासन ने व्यावसायिक शिक्षा विभाग के माध्यम से इजरायल, रूस, जर्मनी से संवाद स्थापित करके युवाओं को रोजगार के लिए वहां भेजने का कार्य किया है. इजरायल भेजने के लिए युवाओं का चयन किया गया है. वहां इन युवाओं को मुफ्त भोजन व आवास के साथ 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह का वेतन प्राप्त होगा. यहां के युवा आईटीआई करके 1.5 लाख प्रतिमाह कमाएंगे तो उनके घर के साथ पूरे गांव, राज्य व पूरे राष्ट्र में खुशहाली आएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में भी अच्छे नर्सिंग प्रोफेशनल्स की अत्यधिक मांग है. हमें इसके लिए ध्यान देना होगा. एक प्लेसमेंट सेल के माध्यम से युवाओं की कैरियर काउंसलिंग कर उनको देश व विदेश में रोजगार के अवसर से जागरूक कराना होगा. युवाओं को उस देश के भाषा के लिए भी प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम को भी शुरू करना होगा. प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें उस देश की भाषा सिखा दी जाएगी, तो उन्हें एक बेहतरीन पैकेज की प्राप्ति भी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में भी कुशल युवाओं की मांग है. इजरायल फिर से यहां के युवाओं के लिए मांग कर रहा है.

इसके लिए कौशल विकास विभाग के साथ सभी को प्रयास कर युवाओं को उस योग्य बनाने का प्रयास करना होगा. इसको ध्यान मे रखते हुये सरकार टाटा टेक्नोलाजी के साथ मिलकर 150 विश्व स्तरीय आईटीआई बनाने जा रही है.वृहद रोजगार मेला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल के पास लगे विभिन्न विभागों समेत आजीविका मिशन, नवाचार आदि से जुड़े स्टालों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने स्टालों पर मौजूद लोगों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी और बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details