अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के नायक और दिगंबर अखाड़ा के पूर्व महंत ब्राह्मलीन रामचंद्र दास परमहंस की 21वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा का अनावरण किया. दिगंबर अखाड़ा में आयोजित समारोह के दौरान मंच से सीएम योगी ने कहा कि आप सभी दुनिया की तस्वीर देख रहे होंगे.
आज भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके बाद भी हम इतिहास के उन पन्नों को ढूंढने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं कि इस प्रकार से दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों वहां पर पैदा हुई है.
अयोध्या में मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (Video Credit; ETV Bharat) कहा कि हम याद करें तो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है. उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है. सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है और एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है.
यह केवल मंजिल नहीं है, सिर्फ एक पड़ाव है. इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है. क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नई मजबूती देता है. जातिवाद से मुक्त ऐसे समाज की स्थापना करना है जिसके लिए प्रभु श्री राम ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया था.
500 वर्ष का इंतजार समाप्त करते हुए प्रभु श्री राम फिर से अयोध्या धाम में विराजमान हुए. यह तिथियां देश और दुनिया की न केवल सनातन धर्म के लिए स्मरण बन गई, बल्कि दुनिया के अंदर कहीं भी आस्था को विध्वंस करने का खिलवाड़ हुआ. उन सभी लोगों के लिए एक नई प्रेरणा भी बनी. अयोध्या राम मंदिर का आंदोलन किसी अभियान की एक कड़ी है. पूज्य रामचंद्र परमहंस दास महाराज की इस भव्य दिव्य प्रतिमा का अनावरण करने का गौरव मुझे प्राप्त हुआ है.
आज वह दिव्य आत्मा अपनी प्रतिमा को दिगंबर अखाड़ा में पूरा स्थापित होकर के इस वर्ष दो महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बन रही है. एक जो संकल्प तथा मंदिर वहीं बनाएंगे और रामलला को अयोध्या धाम में फिर से विराजमान करेंगे, वह संकल्प भी पूरा होता है. अब परमहंस महाराज फिर से अपने दिगंबर अखाड़ा में विराजमान हो गए हैं. इसके लिए मैं दिगंबर अखाड़ा से जुड़े हुए जितने भी संत हैं, सबका हृदय से अभिनंदन करूंगा.
आज जब परमहंस दास महाराज को उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के लिए गया तो श्रद्धांजलि देने के पहले ही इंद्र भगवान भी प्रसन्न होकर बारिश करने लगे. अयोध्या के संतों को कितनी असीम शांति प्राप्त हुई जब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला 500 वर्षों के बाद फिर से राम मंदिर में विराजमान हुए और उन्हें भी वर्तमान पीढ़ी पर विश्वास हुआ होगा कि वह सही दिशा में कार्य कर रही है.
अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने उपचुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कटेहरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से निकले और पटेल नगर तिराहे पर लगी सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया. उसके बाद उनका काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां अधिकारियों के साथ विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या में श्री राम हेरिटेज वाॅक स्थल का लोकार्पण, सीएम योगी ने सोलर सिटी बनाने पर आखिर क्यों दिया जोर