बदायूं :सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में आएंगे. वह दोपहर करीब 1.20 बजे पहुंचेंगे. वह दातागंज स्थित ग्राम सेंजनी में लगने वाले एचपीसीएल के एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे. किसानों की पराली से एथेनॉल बनाया जाएगा. इससे किसानों की आय में भी इजाफा हो गया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दातागंज स्थित सेंजनी ग्राम में एचपीसीएल लिमिटेड के एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. प्लांट के समीप ही जनसभा होनी है. सीएम लोगों को संबोधित करेंगे. दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है. किसानों की आय में इजाफा करने में यह प्लाट काफी कारगर साबित होगा. किसानों से पराली खरीदकर उससे एथेनॉल और बायोगैस बनाया जाएगा. इससे किसानों को अपने खेतों में पराली नहीं जलानी पड़ेगी. सीएम योगी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.