छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात,स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिंहदेव को दिया जवाब - HOSPITAL IN MCB

सीएम विष्णुदेव साय ने एमसीबी जिले में सौगातों की बौछार लगा दी.इस दौरान उन्होंने अमित शाह के दौरे के बारे में भी बताया.

CM Vishnudev Sai
जिला अस्पताल का लोकार्पण (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:42 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने चिरमिरी में अस्थाई जिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और मरवाही विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में सीएम का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उनका काफिला लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा, जहां उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया. सीएम ने चिरमिरी में 31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीबी जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है.जिले में बिजली की आपूर्ति सुधारने और सीएसपीडीसीएल से सप्लाई सुनिश्चित करने पर काम हो रहा है.


जनकपुर में बनेगा 100 बिस्तर वाला हॉस्पिटल :सीएम विष्णुदेव साय ने जनकपुर क्षेत्र के लिए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की घोषणा की. साथ ही कोटाडोल में विश्राम गृह बनाने की बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड मिला है. शाह इस अवार्ड समारोह और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.वहीं मेकाहारा में बेड की संख्या बढ़ाने पर भी अपनी बात कही.

एमसीबी को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कांग्रेस के शासन में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे थी,मैं तत्कालीन स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बारे में टिप्पणी नहीं करुंगा.वो सज्जन व्यक्ति हैं.मेकाहारा में 800 बेडों की संख्या बढ़ेगी.जिसका टेंडर हो चुका है.मेकाहारा में 2 हजार बेड की व्यवस्था होगी -विष्णुदेव साय,सीएम

एसईसीएल वाले क्षेत्रों में आएगी सरकारी बिजली :सीएम ने भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कार्यालय की स्वीकृति दी. भरतपुर से कोटाडोल, केल्हारी और कुवांरपुर के थानों को शामिल कर एसडीओपी कार्यालय संचालित किया जाएगा. चिरमिरी, खोंगापानी और झगराखंड में एसईसीएल के पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के ग्रिड से विद्युत सप्लाई की मांग की थी. सीएम साय ने इस मांग को पूरा करने की घोषणा की.


एनकाउंटर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, अपराधियों को दे दी चेतावनी

पूर्व सरपंच की हत्या करने वाला इनामी नक्सली गिरफ्तार, 72 घंटों में सन्नू कोरसा को पुलिस ने दबोचा

प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा, छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details