जगदलपुर :छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में झंडावंदन किया.रिपब्लिक डे के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने परेड की सलामी ली.इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हो रही ईडी की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है.जब सीएम विष्णुदेव साय से पूछा गया कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को बदले की भावना बताया है तो सीएम ने कहा कि ऐसी बात नहीं है.ईडी स्वतंत्र एजेंसी है.वो अपने तरीके से जांच कर रही है.प्रदेश में किसी के भी साथ अन्याय नहीं होगा.
बुलडोजर की कार्रवाई क्यों ? :वहीं अपराधियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अपराधियों को प्रदेश में अब संरक्षण नहीं मिलेगा.जितने भी अतिक्रमण किए गए हैं.उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आ गई है.इसलिए नक्सलवाद से मजबूती से लड़ा जाएगा.