रायपुर: आज देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को सीएम साय ने किया नमन: सीएम विष्णुदेव साय ने भी गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को वीर बाल दिवस पर याद किया. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा- "वीर बाल दिवस" पर गुरु गोबिंद सिंह के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशेष पहल करते हुए वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया. छोटी सी उम्र में साहिबजादों का यह बलिदान देश-प्रदेश के बच्चों को राष्ट्र की संस्कृति और धर्म की रक्षा की प्रेरणा देगा."
गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों से मिली त्याग और बलिदान की प्रेरणा:विष्णुदेव साय ने कहा- वीर बाल दिवस का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की वीरता और साहस को याद करने और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता है. गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने कभी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया. अपनी संस्कृति, धर्म और देश की रक्षा के लिए जीवन त्याग दिया. छोटी सी उम्र में देश के लिए शहादत कर जो प्रेरणा साहिबजादों ने हमारे सामने रखी वो आदर्श हमेशा प्रकाश स्तंभ की तरह राह दिखाएगा.
सीएम विष्णुदेव साय का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री साय आज जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साढ़े 11 बजे जशपुर के बगिया से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.40 बजे बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी पहुंचेंगे. वहां आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन 2024 में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे. वहां पर्वतदान (अन्न) एवं अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे.
रायपुर में वीर बाल कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम साय: मुख्यमंत्री टिमरलगा से दोपहर 3.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे. संगोष्ठी के बाद सीएम रात 8.30 बजे रायपुर के पंडरी गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.