रायपुर: सावन माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे महीने शिवभक्त शिवजी की भक्ति में लीन रहते हैं. इस बीच कई भक्त कांवड़ लेकर बड़े शिवालय तक लंबी दूरी तय कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी सावन के अंतिम सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. रायपुर के गुढियारी क्षेत्र में शिवभक्तों ने विशाल कांवड़ यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम साय, रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. ये यात्रा भाजपा विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में निकाली गई.
सीएम साय कांवड़ यात्रा में हुए शामिल: रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में रविवार को बीजेपी विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस कांवड़ यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. ये सभी शिवभक्त कंधे पर कांवड़ लिए हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रमन सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.