छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम साय ने रायपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत का किया दावा, कांग्रेस पर ली चुटकी - VISHNUDEO SAI CLAIMED BJP VICTORY

सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर उपचुनाव में जीत का दावा किया है. राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां पूरी होने की बात सीएम ने कही है.

RAIPUR BY ELECTION
रायपुर दक्षिण सीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2024, 10:24 PM IST

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में बुधवार को राष्ट्रीय किसान मेले के शुभारंभ पर पहुंचे. यहां उन्होंने मेले की शुरुआत की और किसान भाइयों से इस मेले में शिरकत करने की अपील की. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यहां भारी मतों से चुनाव जीतना है. रायपुर से बीजेपी ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सुनील सोनी का मुकाबला कांग्रेस के आकाश शर्मा से है.

रायपुर दक्षिण सीट पर सियासी घमासान: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर सियासी घमासान तेज है. यहां से बृजमोहन अग्रवाल ने सात बार चुनाव जीत दर्ज की थी. सात बार से बीजेपी इस सीट पर काबिज है. यही वजह है कि इस बार बीजेपी ने कोई रिस्क नहीं लेते हुए बृजमोहन अग्रवाल के करीबी सुनील सोनी को इस चुनाव में उतारा है. इस लिहाज से बृजमोहन अग्रवाल का पूरा समर्थन सुनील सोनी को मिल रहा है. बीजेपी कैडर बेस पार्टी है इस लिहाज से चुनाव प्रचार में भी सुनील सोनी जुटे हुए हैं. अब सीएम साय ने भी इस सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

रायपुर उपचुनाव पर सीएम का बयान (ETV BHARAT)

कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मचे बवाल का जो भी मामला है. वह उनका मामला है. हमको तो इस सीट पर भारी मतों से जीतना है. हमने मंगलवार को मयाली में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक ली है. यह बैठक हमने प्रकृति की गोद में बसे गांव में किया है. यह नई अनुभूति थी.: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां पूरी": राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई है. महामहिम 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहीं है. इस प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने छुए सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल के पैर, नामांकन से पहले लिया आशीर्वाद

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: अनुभवी सुनील सोनी के सामने युवा आकाश शर्मा, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

दीपावली छठ पूजा में ट्रेन टिकट की टेंशन खत्म, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जल्द बुक करें टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details