कोरबा: नेताओं के भाषण में जनता को विकास के सपने दिखाना एक तरह का पैटर्न है. ऐसे में मतदान की तारीख करीब आते-आते यह चुनाव विकास के विजन की जगह पर आरक्षण और जातिगत मुद्दों की ओर झुक रहा है. भीषण गर्मी में तापमान 40 से 45 डिग्री के पार तो है ही, प्रदेश का सियासी पारा भी गरमाया हुआ है. कड़ी धूप में दिग्गज राजनेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां उनका दिया बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
आखिर सीएम साय ने ऐसा क्या कहा? : कोरबा के रामपुर में चुनाव प्रचार करने आये सीएम साय ने सोमवार को जनसभा को संबोधित किया. सीएम साय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "प्रदेश की आदिवासी सीटों पर यदि भाजपा कमजोर पड़ेगी, तो फिर हम किस मुंह से शीर्ष नेतृत्व से आदिवासी सीएम की मांग करेंगे, उन्हें कौन सा मुंह दिखाएंगे?"
सीएम साय के बयान के क्या है मायने? : सीएम साय के इस बयान के क्या मायने हो सकते हैं? सभी लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. वैसे छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम की मांग बहुत पुरानी थी. डॉ रमन सिंह के तीन कार्यकाल के बाद जनादेश कांग्रेस को मिला. इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले सबको चौंकाते हुए एक आदिवासी चेहरे पर मुहर लगाई और विष्णुदेव साय की ताजपोशी कर आदिवासी सीएम की मांग को पूरा कर दिया.
विष्णुदेव साय की पूरी बात, जो उन्होंने कही :रामपुर विधानसभा के करतला में सीएम साय जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम साय ने कहा, "आदिवासी सीएम की मांग को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. पहली बार छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया गया है. पीएम मोदी ने इस मांग को पूरा किया है. आज मैं अपने सगा-समाज के बीच में आप सभी का आशीर्वाद मांगने आया हूं."
"जैसे आप लोगों की बात को हमारे प्रधानमंत्री ने मान दिया. वैसे ही उनका मान और सम्मान बढ़ाना पड़ेगा या नही? बढ़ाना तो पड़ेगा न. अगर आदिवासी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी कमजोर हुई, तो फिर किस मुंह से हम मांगेंगे कि हमें आदिवासी मुख्यमंत्री चाहिए. क्या हम मांग सकते हैं? इस बात का ध्यान करना है. आज उनका मान और सम्मान आपके हाथ में है, आपके बहुमूल्य वोट में है. इसलिए मैं आप लोगों का आशीर्वाद, आपका सहयोग मांगने आया हूं." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़