बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के इस दौरे की प्रतीक्षा कर रहे जिले के लोगों को अब इस कार्यक्रम में देरी का सामना करना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अचानक इस दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा स्थगित, जानें क्या है कारण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार पहुंचकर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 5 hours ago
सीएम का पहली बार बलौदाबाजार दौरा: सीएम विष्णुदेव साय आज पहली बार बलौदाबाजार जिले के दौरे पर आने वाले थे. सीएम जिले को कुल 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातों की घोषणा करने वाले थे. मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर थी. लेकिन अब सीएम के दौरा स्थगित होने से लोगों में मायूसी है.
पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन:सीएम का आज का दौरा स्थगित होने के बाद नई तिथि को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निधन होने से मुख्यमंत्री का दौरा निरस्त किया गया है. गोपाल व्यास के निधन की सूचना मिलने के बाद सीएम साय पूर्व राज्यसभा सांसद के पुरैना स्थित निवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.