बस्तर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम साय ने चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ली. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. बैगा गुनिया और सिरहा को सम्मानित किया. इसके बाद देर शाम सीएम बस्तर जिले के सेड़वा स्थित CRPF 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वॉर्टर पहुंचे. जवानों के आग्रह पर सीएम ने कैंप में रात्रि विश्राम किया.
नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों को सीएम साय ने दिया उपहार: बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
जवानों ने पेश किया आदिवासी नृत्य:बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम के बाद सीएम ने जवानों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन भी किया. भोजन के बाद सीएम ने रात्रि विश्राम सीआरपीएफ कैंप में ही किया. सीएम के साथ पुलिस अधिकारी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी मौजूद रहे.